झारखंडरांची में चाइना नेटवर्क का स्थानीय सरगना गिरफ्तार, डिजिटल अरेस्ट ठगी में था शामिल
Local kingpin of China network arrested in Ranchi, was involved in digital arrest fraud

रांची में चाइना नेटवर्क का सरगना गिरफ्तार
झारखंड पुलिस की सीआईडी साइबर थाना टीम ने निवेश और डिजिटल अरेस्ट ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय चाइना नेटवर्क के स्थानीय सरगना सन्नी यादव को गिरफ्तार किया है। वह रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का निवासी है और लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना पर उसके घर छापेमारी कर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
बरामदगी और जांच
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल, दो सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक पासबुक और ₹32,500 नकद बरामद किए। जांच में पता चला कि यह गिरोह देशभर में फैले नेटवर्क के जरिए निवेश घोटाले और डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड करता था। अब तक 60 म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल कर ठगी की रकम ट्रांसफर की गई है, जिनसे जुड़े 68 मामले नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज हैं।
ठगी का तरीका
गिरोह टेलीग्राम के जरिए पीड़ित को एक एप्लीकेशन (APK फाइल) भेजता था, जिसे पीड़ित के बैंक से जुड़े सिम कार्ड में इंस्टॉल कराया जाता था। यह एप्लीकेशन ओटीपी और बैंक अलर्ट चीन स्थित सर्वर पर भेज देती थी, जहां से अपराधी बैंक खातों का रिमोट एक्सेस लेकर करोड़ों रुपये की ठगी करते थे।
पहले भी हो चुका खुलासा
झारखंड पुलिस ने 4 जुलाई 2025 को देश में पहली बार इस तरह के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। उस समय रांची के ओलिव गार्डन होटल से बिहार और मध्यप्रदेश के सात एजेंटों को गिरफ्तार किया गया था।