LIVE मर्डर: घर आये, साथ में सोफे पर बैठा और फिर दनादन दाग दी गोलियां…. करणी सेना अध्यक्ष की हत्या का VIDEO आया सामने, मुठभेड़ में एक हमलावर भी ढेर

जयपुर। दिनदहाड़े करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या ने हड़कंप मच गया है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को घर में घुसकर गोलियों से भून दिया गया। गोलीबारी में एक हमलावर भी ढेर भी हुआ है। हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि बदमाश पहले आराम से बैठकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी से बात कर रहे थे। इसके बाद अचानक उन्होंने गोलियां चलाईं।

यहां देखें लाइव वीडियो

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या जयपुर में श्याम नगर जनपथ स्थित उनके घर पर की गई है। हत्याकांड से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. पहले सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर सोफे पर बैठे हैं. उनके सामने तीन लोग बैठे थे. वहीं एक शख्स खड़ा था. बातचीत के दौरान ही अचानक से सामने बैठे दोनों लोगों ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी।

गोली चला रहे दोनों लोगों ने गोगामेड़ी के साथ-साथ वहां मौजूद बाकी दो लोगों पर भी गोलियां चलाई थीं. लेकिन वीडियो देखकर साफ है कि उनका टारगेट मुख्य रूप से गोगामेड़ी ही थे. कुल एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चली जिसमें ज्यादातर से गोगामेड़ी को निशाना बनाया गया। इस क्रॉस फायरिंग में एक हमलावर की भी मौत हो गई है. उसका नाम नवीन शेखावत बताया गया है।

फिलहाल इस हत्याकांड की जिम्मेदारी राजस्थान के रोहित गोदारा गैंग ने ली है।जानकारी मिली है कि कुल तीन हमलावर स्कूटी पर बैठकर वहां आए थे. उन्होंने कहा था कि उनको गोगामेड़ी से मिलना है. फिर वे कमरे में गए और करीब 10 मिनट बैठकर वहां बात की। इसके बाद ये गोलीकांड हुआ। गोलियां चलने के बाद गोगामेड़ी के गार्ड ने भी फायरिंग की।

देश भर में 22 जगहों पर NIA के छापे, जैश-ए-मुहम्मद का नेटवर्क तोड़ने को हुई कार्रवाई: यूपी में ATS ने महकार को उठाया, PAK में करता था बातें

Related Articles

close