पटना। साइबर ठगों ने एक से बढ़कर एक ठगी के तरीके इजाद कर ठगी शुरू कर दी है। नया मामला बिहार में देखने को मिला, जहां साइबर गैंग ने सिपाही को फोन कर ये सूचना दी, कि आपके बेटे को रेप केस में गिरफ्तार किया गया है, 1 लाख रुपये तुरंत भेजें, नहीं तो जेल भेज दिया जायेगा। ठग ने कहा कि पीड़िता की हालत गंभीर है, इसलिए तुरंत कुछ करो, जिसके बाद सिपाही ने तुरंत ही 45000 रुपये भेज दिया। बाद में जब सिपाही ने अपने बेटे को फोन किया, तो वो अपने कमरे में सुरक्षित था। तब जाकर खुलासा हुआ कि उसके साथ ठगी हो गयी है।

पीड़ित डॉग स्क्वायड का सिपाही है, जिससे साइबर ठगों ने 45 हजार रुपए की ठगी कर ली है। साइबर ठग ने खुद को दिल्ली में इंस्पेक्टर बता सिपाही के बेटे को रेप केस में अरेस्ट कर लेने की बात कही। साथ ही कहा कि पीड़िता गंभीर है और हॉस्पिटल में भर्ती है। साइबर ठग ने मामला खत्म करने के नाम पर 1 लाख रुपए मांगे। परेशान सिपाही ने 45 हजार रुपए में बात ठीक की और रुपए भेज दिए।

पैसा भेजने के बाद सिपाही ने ये जानने के लिए बेटे को फोन किया, कि उसे अब तक छोड़ा गया है कि नहीं, तो पता चला कि वो तो अपने कमरे में है, वो तो किसी मामले में गिरफ्तार तो हुआ ही नहीं था। इसके बाद सिपाही को पता चला कि उसके साथ ठगी हो चुकी है।सिपाही शिव प्रसाद ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। शिव प्रसाद ने अपने लिखित बयान में बताया है कि उनके मोबाइल नंबर पर 8445817524 से व्हाट्सएप कॉल आया। सामने से कहा गया कि आपका बेटा मेरी कस्टडी में है।

आपके लड़के ने एक लड़की का रेप किया है। लड़की की हालत नाजुक है।ठग ने कहा- अगर आप चाहते हैं कि आपका लड़का बच जाए तो आपको 1 लाख रुपए भेजना होगा। ताकि लड़की के घर वालों का मुंह बंद किया जा सके। शिव प्रसाद ने कहा कि मेरे लड़के से बात कराइए। ठगों ने किसी दूसरे आदमी से उनकी बात कराई। वो काफी रो रहा था। पर आवाज बेटे जैसे ही थी। उसने कहा कि मुझे बचा लीजिए पापा। ये लोग बहुत मार रहे हैं।

ठग ने फोन उससे ले लिया और कहा कि आपको एक अकाउंट नंबर भेज रहे हैं। इसी में रुपए डाल दीजिए। शिव प्रसाद ने कहा कि मेरे पास अभी सिर्फ 45 हजार रुपए हैं, ये मैं भेज रहा हूं। शिव प्रसाद ने रुपए ठग को भेज दिए। इसके कुछ देर बाद बेटे ने शिव प्रसाद को फोन किया और कहा-सब ठीक है। मैं अपने कमरे में हूं। इसके बाद सिपाही ने उसी मोबाइल नंबर पर कॉल किया। पर नंबर बंद था। अगले दिन भी फोन बंद था। इसके बाद शिव प्रसाद ने साइबर थाना में मामला दर्ज कराया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...