Lip Makeup Tips for Dark Skin: डार्क स्किन को ग्लासी लुक देने के लिए चुने लिपस्टिक के ये शेड्स

Lip Makeup Tips for Dark Skin: आज के दौर में सांवली त्वचा या डार्क स्किन किसी से कम नहीं है। आज आपको हर जगह डार्क स्किन वाली हसीनाएं मिल जाएंगी, फिर चाहे वो रैंप वॉक कर रही हों, फैशन मैगजीन में या फिर फिल्मों में। अगर मेकअप और ब्यूटी प्रोडक्ट्स, खासकर लिप मेकअप का इस्तेमाल करते समय थोड़ी सावधानी बरती जाए, तो सांवली रंगत एकदम शुद्ध सोने की तरह चमक उठती है।

डस्की स्किन के लिए कौन सी लिपस्टिक चुनें 

लिपस्टिक की बात करें, तो डार्क या डस्की स्किन के साथ बरगंडी और ब्राउन शेड्स के साथ रेड कलर खूब जंचता है। अगर आप लिपस्टिक के साथ लिप लाइनर का इस्तेमाल कर रही हैं, तो बेहतर होगा कि आप जिस शेड की लिपस्टिक लगा रही हैं, उससे मिलता-जुलता शेड चुनें, ताकि डार्क आउटलाइन न बने।

ग्लॉसी लुक देने के लिए
ग्लॉसी लुक देने के लिए आप लिपस्टिक शेड के ऊपर क्लियर लिप ग्लॉस लगा सकती हैं। पिंक और कलर ग्लॉस सबसे अच्छे ऑप्शन हैं। कुछ डस्की स्किन टोन पर ब्राइट रेड भी अच्छा लगता है। लेकिन ऐसे लोगों को फ्रॉस्टी फिनिश या बहुत ज्यादा ग्लॉसी लिपस्टिक से बचना चाहिए। डार्क स्किन वाले लोग लिप लाइनर का इस्तेमाल करके अपने होठों के नेचुरल शेप के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।

होठों को पतला दिखाने के लिए

अगर आप अपने होठों को पतला दिखाना चाहती हैं तो डार्क लिप लाइनर से होठों की नेचुरल लाइन से थोड़ा अंदर आउटलाइन बनाएं। वैसे तो डस्की स्किन पर मैट और ग्लॉसी दोनों ही लिप कलर अच्छे लगते हैं। लेकिन बेरी, प्लम, बरगंडी या डार्क शेड ही चुनना चाहिए। न्यूड कलर भी आपके चेहरे को फ्रेश लुक देंगे। इससे आपकी खूबसूरती 100 गुना तक बढ़ जाएगी और सबसे बड़ी बात है कि आप बिल्कुल नेचुरल ब्यूटी की तरह देखेंगी। आपके चेहरे पर अलग ही चमक आएगी और साथ ही साथ आपको देखने वाले देखते रह जाएंगे।

Related Articles