बिहार : बिहार मे मौसम बदलने की वजह से एक तरफ जहां लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ मौसम बदलने की वजह से ठनका कहर बन कर बरपा है। बिहार के कई जिलों में अचानक मौसम बदलने की वजह से कई लोग बज्रपात की चपेट मे आ गए।पिछले 24 घंटे में राज्य में 10 लोगो की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौत अररिया में 4 लोगों की हुई है।

सुपौल में दो लोगों की मौत

ठनका गिरने से सुपौल में 2 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की हैं। जहां खेत में घास काटने दौरान अचानक गिरने से राधा देवी घायल हो गई। वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के प्रतापपुर झरकहा चौक की हैं, जहां एक 15 वर्षीय युवक ठनका की चपेट मे आने से मौत हो गई।

बेगूसराय में एक की मौत

शेखपुरा में एक महिला तो बांका मे एक किसान की ठनका से मौत हो गई। इसके अलावा नवादा में भी बज्रपात से एक महिला की मौत हो गई। वहीं बेगूसराय में भी एक मौत हो गई। वहीं दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इसी तरह कई जगह पर ठनका गिरने से मौत हो गई है। बज्रपात इस घटना से मृत्यु हुए लोगों के शरीर को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...