पटना। बिहार में एक बार फिर आकाशीय बिजली ने तबाही मचायी है। मंगलवार को अलग-अलग जिलों में हुए व्रजपात से 16 लोगों की मौत हो गयी। घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रूपये देने की घोषणा की है। आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण में 4, भोजपुर में 3, सारण में 3, पश्चिम चंपारण में 2, अररिया, बांका और मुज्जफरपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।

भोजपुर में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के दौरान हुए वज्रपात में 4 लोगों की मौत हो गयी, वहीं 3 लोग बुरी तरह से झुलस गये। घटना बसंतपुर गांव में हुआ। आपको बता दें कि बिहार के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले तीन दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में रूक रूककर बारिश हो रही है।

आपको बता दें कि इस मानसून में बिहार में वज्रपात से करीब 50 लोगों की मौत अलग-अलग घटनाओं में हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करें और मौसम खराब हो तो घरों में ही रहे, बाहर ना निकले। वज्रपात के वक्त किसी पेड़ के नीचे नहीं खड़े रहे।

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...