LIC सरल पेंशन प्लान : रिटायरमेंट के बाद हर महीने पाएं ₹12000, बुढ़ापे की टेंशन होगी खत्म

LIC Saral Pension Plan: Get ₹ 12000 every month after retirement, the tension of old age will end

LIC Saral Pension Plan: एलआईसी का सरल पेंशन प्‍लान बेहद ही किफायती है और रिटायरमेंट के बाद भी इससे आपको रेगुलर कमाई का मौका मिलता है। इसमें आपको एकमुश्‍त निवेश की जरुरत होती है, आज हम आपको बताएंगे कि LIC की सरल पेंशन योजना में कितना आपको निवेश करना है और कैसे आपकी कमाई होगी, आइए जानते हैं..

12 हजार हर महीने पेंशन

एलआईसी की सरल पेंशन योजना में हर महीने 12000 रुपये की पेंशन मिलती है. LIC की सरल पेंशन योजना में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना है। उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने 12000 रुपये पेंशन मिलेगी। इस पेंशन का फायदा आपको जीवन भर मिलेगा। बता दें कि इस प्‍लान में 60 साल की उम्र पर 10 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 58950 रुपए सालाना मिलेंगे। बता दें कि एलआईसी सरल पेंशन में निवेश के अमाउंट पर यह निर्भर करता है।

ऐसे करें निवेश

अगर आप इस पेंशन योजना को लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से इसको ले सकते हैं और इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा। इस प्‍लान में मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट कितना भी किया जा सकता है और 40 से 80 साल तक की उम्र के लोग इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

लोन की मिलेगी सुविधा

इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल सकता है, बस इसके लिए आपको नजदीकी ब्रांच के पास जाकर अप्लाई करने की जरुरत होती है।

योजना के नियम

ये पॉलिसी एक व्यक्ति से जुड़ी होती है निवेशक यानी पेंशनधारी जब तक जीवित रहेगा तक तक उसे पेंशन मिलती रहेगी। यह इस योजना की सबसे बड़ी और अच्छी बात है। और अगर प्‍लान के दौरान किसी निवेशक की बीच में ही मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा। यह बुजुर्गों के लिए बेहद शानदार है।

Related Articles