नयी दिल्ली। LIC NEWS : आज के दौर में मनी इन्वेस्टमेंट के लिए LIC सबसे भरोसेमंद प्लेटफार्म है। जहां इन्वेस्टमेंट से ना सिर्फ आपका डिपॉजिट सुरक्षित होता है, बल्कि आपको शानदार रिटर्न भी मिलता है। साथ ही जोखिम का लाभ भी परिजनों को मिलता है। आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) यानी एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी का जिक्र करने जा रहे हैं, जिसमें निवेश कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

इस पॉलिसी में आपको एक निश्चित समय अवधि के बाद पूरे 91 लाख रुपए मिलते हैं। एलआईसी की जिस पॉलिसी का हम जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम है धन वर्षा योजना। इस योजना में आप कम उम्र में ही निवेश करना शुरू कर सकते हैं. इस स्कीम में आपको 10 गुना तक का प्रोफिट मिलता है। खास बात यह है कि इस स्कीम के लिए आपको बस एकबार ही प्रीमियम भरनी होगी।

खास बात यह है कि इस योजना में निवेश से आपको सेविंग और कवर दोनों का फायदा मिल ता है। इस स्कीम में आपको 10 गुना तक रिस्क कवर दिए जाने का प्रावधान किया गया है। अगर पॉलिसी मैच्योर होने से पहले पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो परिजनों को उसका डेथ बेनिफिट भी दिया जाता है। इस स्कीम में अगर आप 30 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 8.86 लाख की एकमुश्त प्रीमियम देकर 15 साल बाद 21.25 लाख की रकम प्राप्त कर सकते हैं। 15 साल की पॉलिसी लेने के लिए उम्र 3 साल है. 10 साल की पॉलिसी लेने के लिए न्यूनतम उम्र 8 साल है, जबकि 15 साल की पॉलिसी 10 गुना रिटर्न के साथ मैग्जीमम उम्र 35 साल है।

LIC की धन वर्षा पॉलिसी में आपको 10 गुना तक लाभ मिलता है। आप इसमें लंबे वक्त के लिए सेविंग कर सकते हैं। इसके साथ में आप जीवन बीमा में मिलने वाले फायदों का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है। एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी सेविंग, व्यक्तिगत, जीवन बीमा पॉलिसी है। ये पॉलिसी ग्राहकों को सुरक्षा के साथ में सेविंग भी देती है। अगर आप एलआईसी की ये पॉलिसी लेना चाहते हैं तो इसे आप ऑफिस में जाकर ही करा सकते हैं। इस पॉलिसी में आपको सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है। यदि पॉलिसी के दौरान पॉलिसीधारक की मौतो हो जाती है तो पॉलिसीधारक के नॉमिनी को इसका सारा पैसा दे दिया जाता है।

आप 15 सालों के लिए पॉलिसी लेना चाहत हैं तो पॉलिसी लेने वाली आयु 3 साल की हो और 10 साल की पॉलिसी लेने के लिए कम से कम 8 साल की आयु होनी चाहिए। 35 साल आयु होने के बाद आप 10 फीसदी के साथ में 15 साल की पॉलिसी ले सकते हैं।
बता दें एलआईसी की इस पॉलसी में बहुत ही कम आयु में निवेश कर सकते हैं। ये पॉलिसी सिंगल प्रीमियम, पर्सनल, नॉन-पार्टिसिपेटिंग और बजट योजना है। इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन नहीं करा सकते हैं इसको सिर्फ ऑफलाइन की कराया जा सकता है। वहीं यदि पॉलिसीगहोल्डर की मौत 10वीं पॉलिसी में हो जाती है तो नॉमिनी को 91,49,500 रुपये मिलेंगे। यह पॉलसी पूरी होने पर एक गारंटी रकम भी देती है यदि आप कम आयु में निवेश प्रक्रिया शुरु करते हैं तो आप 10 लाख रुपये जमा करके बाद में रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...