LIC की धमाकेदार Kanyadan Policy स्‍कीम में हर मंथ 3,445 रुपये जमा करने पर मिलेगा 22.5 लाख का रिटर्न जाने

LIC की धमाकेदार Kanyadan Policy स्‍कीम में हर मंथ 3,445 रुपये जमा करने पर मिलेगा 22.5 लाख का रिटर्न जाने।जानकारी के मुताबित बताया जा रहा की भारतीय जीवन बीमा निगम ने बेटी की शिक्षा, शादी और भविष्य के अन्य खर्चों को नजर में रखते हुए एक अद्वितीय बीमा skim को launch किया।जिसे LIC Kanyadan Policy कहा जायेगा।ये skim माता-पिता के लिए न केवल बेटी के सपनों को साकार करने का एक माध्यम बताया जा रहा।

कौन कर सकता है निवेश?

अब ये Policy में प्रवेश के लिए बालिका के पिता की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।जो नियमित प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर किया जायेगा।

अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष के टर्म प्लान का चुनाव करता तो उसे 22 साल तक प्रीमियम इकट्ठा करना होगा।जो 25 वर्ष पूरे होने पर ये policy mature बताई जा रही।जो बेटी की शादी या उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त धनराशि भी उपलब्ध की जाएगी।

LIC की धमाकेदार Kanyadan Policy स्‍कीम में हर मंथ 3,445 रुपये जमा करने पर मिलेगा 22.5 लाख का रिटर्न जाने

लोन और टैक्स छूट की सुविधा

बताया जा रहा की LIC Kanyadaan Policy के और पॉलिसीधारक को जरूर पड़ने पर लोन लेने की सुविधा भी दी जाएगी।जिसके अतिरिक्त, पॉलिसी सरेंडर करना भी आसान होगा।जो बशर्ते पॉलिसी दो वर्ष तक चल सकती है। धारा 80सी के और प्रीमियम पर टैक्स छूट और सेक्शन 10D के और मैच्योरिटी राशि पर टैक्स फ्री अमाउंट का फायदा भी दिया जायेगा।

कैसे मिलेगा 22.5 लाख का फंड

EX.के लिए अगर आप भी 41,367 रुपये का सालाना प्रीमियम जमा करते तो मासिक राशि लगभग 3,445 रुपये होगी।जिसे और 22 साल के नियमित प्रीमियम भुगतान के बाद आपको 25 साल की अवधि के अंत में 22.5 लाख का मैच्योरिटी फंड भी िद्या जायेगा।

बीमाधारक की मृत्यु की स्थिति के फायदे

दोस्तों अगर policy अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु हो जाये तो नॉमिनी को नियमित वार्षिक राशि भी दी जाएगी।जो आकस्मिक मृत्यु के मामले में 10 लाख का फायदा और सामान्य मृत्यु के मामले में 5 लाख की तत्काल सहायता राशि भी दी जाएगी।LIC की धमाकेदार Kanyadan Policy स्‍कीम में हर मंथ 3,445 रुपये जमा करने पर मिलेगा 22.5 लाख का रिटर्न जाने

Related Articles