LIC ने रचा इतिहास: एक दिन में बेचीं 5.88 लाख पॉलिसियां, बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली।भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। एलआईसी (LIC) ने एक दिन में सबसे अधिक जीवन बीमा पॉलिसियां बेचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। यह कारनामा 20 जनवरी 2025 को हुआ, जब पूरे देशभर में एलआईसी के 4,52,839 एजेंटों ने मिलकर 5,88,107 पॉलिसियां जारी कीं।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि की पुष्टि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने की है और एलआईसी (LIC) का नाम अब आधिकारिक रूप से इस रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है।

‘मैड मिलियन डे’ बना ऐतिहासिक

इस रिकॉर्ड के पीछे एलआईसी के एमडी और सीईओ सिद्धार्थ मोहंती की खास पहल रही। उन्होंने 20 जनवरी को ‘मैड मिलियन डे’ घोषित करते हुए सभी एजेंटों से अपील की थी कि वे उस दिन कम से कम एक बीमा पॉलिसी जरूर बेचें। एजेंटों ने इस अपील को गंभीरता से लिया और समर्पण व मेहनत के साथ इस लक्ष्य को पार कर दिखाया।

एलआईसी (LIC) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि यह उपलब्धि हमारे एजेंटों की लगन, अनुशासन और प्रोफेशनलिज्म का प्रतीक है। साथ ही यह हमारी उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत हम हर भारतीय परिवार को वित्तीय सुरक्षा देने का प्रयास करते हैं।

पतंजलि फूड्स में बढ़ाई हिस्सेदारी

उल्लेखनीय है कि एलआईसी ने हाल ही में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स में अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ा दी है। 23 मई को कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, एलआईसी ने पतंजलि फूड्स के अतिरिक्त 2% शेयर खरीदे हैं। अब एलआईसी के पास कंपनी की 9% से अधिक हिस्सेदारी हो गई है, जबकि पहले यह हिस्सेदारी 2,55,66,046 शेयरों तक सीमित थी।

एलआईसी की यह दोहरी सफलता—एक ओर गिनीज रिकॉर्ड और दूसरी ओर निवेश विस्तार—यह दर्शाती है कि कंपनी न सिर्फ बीमा क्षेत्र में बल्कि निवेश के क्षेत्र में भी मजबूत कदम बढ़ा रही है।

Related Articles