झारखंड के सभी जिलों में सरकार बनाएगी लाइब्रेरी…अभ्यर्थियों को मिलेगी ये सुविधाएं

The government will build libraries in all the districts of Jharkhand... Candidates will get these facilities

अब झारखंड सरकार बंगाल के तर्ज पर सभी जिलों में लाइब्रेरी बनवाएगी. इन लाइब्रेरी में सरकार किताबें उपलब्ध कराएगी और साथ ही पढ़ने के लिए पर्याप्त स्थान भी बनाए जाएंगे. अब राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को पढ़ने में सुविधा होगी. इस लाइब्रेरी में लगभग 500 छात्र-छात्राओं के बैठने की जगह बनाई जाएगी.

पहले बनना होगा सदस्य

इस लाइब्रेरी में जाकर पढ़ने वाले इच्छुक अभ्यर्थइयों को पहले यहां का सदस्य बनना होगा और एक टोकन मनी इसके लिए निर्धारित की जाएगी। इसमें वार्षिक शुल्क लगेगा। लाइब्रेरी के बनने से जिलों में संस्थानों के अलावा छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए एक निश्चित स्थान मिल सकेगा।

शिक्षा विभाग ने किया कोलकत्ता लाइब्रेरी का अध्ययन

झारखंड सरकार ने कोलकाता और दिल्ली की लाइब्रेरी का अध्ययन करवाया है। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की टीम ने दोनों राज्यों की लाइब्रेरी का भ्रमण कर उसके संचालन के तौर-तरीके को जाना है।

Related Articles