LG ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल OLED TV, जाने क्या है खास जो बनाए गए इसे औरों से अलग
LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल गेमिंग OLED TV लॉन्च किया है। अगर साइज की बात करे तो यह टीवी को 42 इंच से 97 इंच साइज में उपल्ब्ध है। यह दुनिया की एकमात्र 8K ओएलईडी जेड3 सीरीज, ओएलईडी इवो गैलरी एडिशन जी3 सीरीज, ओएलईडी इवो सी3 सीरीज, ओएलईडी बी3 और ए3 सीरीज टीवी शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो एलजी का OLED 1,19,990 रुपये से शुरू होगा जो अधिकतम 75,00,000 रुपये तक हो सकता है।
एलजी ने नई टीवी सीरीज को खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। टीवी की हाइट को भी एडजस्ट किया जा सकता है।
टीवी में डॉल्बी एटमॉस के सपोर्ट के साथ 40W स्पीकर भी मिलते हैं। टीवी में एक माइक भी है। यानी गेमर, गेम प्ले के दौरान अन्य प्लेयर्स से बात भी कर सकेंगे।
इसमें ऑप्टिमाइजर सुविधा भी हैं, जो यूजर्स को गेमिंग-स्पेसिफिक फीचर्स के बीच तेजी से स्विच करने की अनुमति देगा। इन टीवी में 0.1 मिली सेकंड का रिस्पांस टाइम, बेहतर और स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए कम इनपुट लैग भी है।