रांची। झारखंड में राजनीतिक तूफान फिलहाल तो शांत दिख रहा है, लेकिन विपक्ष फिलहाल शांत होने के मूड में नहीं है। भाजपा ने मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। सांसद निशिकांत दुबे ने भेजे पत्र की कॉपी सोशल मीडिया में पोस्ट की है। अपने पोस्ट में सांसद ने लिखा है कि झारखंड को लूटने से बचाने का संकल्प मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है।

सोशल मीडिया में निशिकांत दुबे ने लिखा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के इस्तीफ़ा देने के बाद उनकी पत्नी कल्पना जी या पिता आदरणीय शिबू सोरेन जी या खुद हेमंत सोरेन जी उपचुनाव के लिए ख़ाली कराई गई सीट गांडेय से विधायक नहीं बन सकते ,क्योंकि मुम्बई हाईकोर्ट के काटोल विधानसभा उपचुनाव के निर्णय के अनुसार 1 साल से उपर की समय सीमा में चुनाव नहीं हो सकता ।इसी कारण से जुलाई 2021 में भाजपा के उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी को इस्तीफ़ा देना पड़ा था । झारखंड को लूटने से बचाने का संकल्प मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया।

आपको बता दें कि झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यपाल को पत्र लिखा है. पूर्व सीएम ने राज्यपाल को लिखे गए पत्र में राज्य को संवैधानिक संकट से बचाने का आग्रह किया है. बीजेपी नेता कहा, ‘सीएम हेमंत सोरेन असंवैधानिक काम कर रहे हैं. अब उन्हें लग रहा है कि वह जेल जा सकते है. इस वजह से अपनी पार्टी के विधायक सरफराज अहमद को विधानसभा से इस्तीफा दिलवाकर पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं. इससे पहले झारखंड के पूर्व सीएम बाबू लाल मरांडी ने हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...