पुलिस की नौकरी छोड़ जवान चुनाव मैदान में उतरा….वार्ड पार्षद का भरा नामांकन

नालंदा । पुलिस की नौकरी छोड़ एक जवान अब वार्ड चुनाव लड़ेगा। जवान का नाम पिंटू कुमार है। आर्मी से रिटायर होने के बाद पिंटू अभी बिहार पुलिस में पदस्थ था, लेकिन अब उसने बिहार पुलिस की भी नौकरी छोड़ दी है और वार्ड पार्षद के चुनाव में ताल ठोंककर खड़ा हो गया है। दरअसल बिहार में इन दिनों नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां है। ऐसे में बिहार शरीब के नगर निगम क्षेत्र 44 से पिंटू ने नामांकन दाखिल किया है।

पिंटू कुमार ने 15 सितंबर को पुलिस से रिजाइन किया था। आर्मी की नौकरी से रिटायर होने के बाद बिहार पुलिस की नौकरी ज्वाइन किया था लेकिन 15 सितंबर को नौकरी छोड़कर सियासी पारी की शुरुआत कर दिया और मंगलवार को बिहार शरीफ नगर निगम के वार्ड संख्या 44 से वार्ड पार्षद पद के लिए अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

बिहार पुलिस में 112 नंबर पर अपना योगदान दिया. रिटायर्ड जवान ने कहा कि अपने वार्ड में विकास करने की तमन्ना लेकर 15 सितंबर को नौकरी से रिजायन देकर आज वार्ड संख्या 44 से वार्ड पार्षद पद के लिए अपना नामांकन कराया हूं. चुनाव लडने का एक ही मकसद है, अपने इलाके का विकास और लोगों के बीच एकता बनाए रखना है.

Related Articles