जमशेदपुर में सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी…जानें परीक्षा का समय, पैटर्न और मूल्यांकन प्रक्रिया!

Jamshedpur government school annual exam schedule released: Know exam timing, pattern and evaluation process!

जमशेदपुर:‎ सभी सरकारी स्कूलों, गैर सरकारी सहायता प्राप्त ‎प्रारंभिक विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी और नेताजी‎ सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे‎ क्लास एक से 7वीं तक के विद्यार्थियों की वार्षिक‎ परीक्षा 17 से 19 मार्च तक होगी। 17 मार्च को हिंदी‎ व उर्दू की परीक्षा पहली पाली में होगी। वहीं दूसरी‎ पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 18 मार्च को ‎पहली पाली गणित और दूसरी पाली में पर्यावरण‎ अध्ययन, संस्कृत, उर्दू, बांग्ला, उड़िया व अन्य‎ जनजातीय भाषा की परीक्षा होगी। 19 मार्च को पहली ‎‎पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में बांग्ला, उड़िया, ‎‎सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।‎

क्लास 3 से 5 के प्रत्येक विषय में 60 अंक :‎

क्लास 3-5 तक प्रत्येक विषय के लिए 60-60 अंक‎निर्धारित किए गए हैं। जबकि क्लास 6-7 में प्रत्येक ‎विषय के लिए 60 अंक, जबकि गणित, विज्ञान और‎ सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक लिखित परीक्षा‎ के लिए निर्धारित है। प्रोजेक्ट कार्य के लिए 10-10 अंक‎ निर्धारित हैं। संथाली, हो, खड़िया, मुंडारी, कुडुख आदि‎ विषयों के प्रश्न पत्र कक्षावार स्कूल स्तर से तैयार किए‎ जाएंगे। वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य विद्यालय स्तर‎ पर किया जाएगा। प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के बाद‎ परीक्षा में शामिल ​छात्र-छात्राओं की संख्या से संबंधित ‎प्रतिवेदन जिला द्वारा राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराया‎ जाएगा। जेसीईआरटी ने लिंक उपलब्ध कराया है।‎

कॉपियों की जांच 20 से 24‎ मार्च के बीच की जाएगी ‎:

कॉपियों की जांच का काम 20 से‎ 24 मार्च के बीच होगी। विद्यार्थियों‎ को परिणाम 25 मार्च को स्कूल में‎ घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम‎ से अभिभावकों को अवगत कराना‎ अनिवार्य होगा। 29 मार्च तक संकुल‎ साधन सेवी के द्वारा विद्यालय के‎ शिक्षकों की सहायता से‎ विद्यालयवार, कक्षावार, विषयवार,‎ छात्रवार प्राप्तांक ई विद्या वाहिनी‎ पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा।‎

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *