जमशेदपुर में सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी…जानें परीक्षा का समय, पैटर्न और मूल्यांकन प्रक्रिया!
Jamshedpur government school annual exam schedule released: Know exam timing, pattern and evaluation process!

जमशेदपुर: सभी सरकारी स्कूलों, गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे क्लास एक से 7वीं तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 17 से 19 मार्च तक होगी। 17 मार्च को हिंदी व उर्दू की परीक्षा पहली पाली में होगी। वहीं दूसरी पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। 18 मार्च को पहली पाली गणित और दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन, संस्कृत, उर्दू, बांग्ला, उड़िया व अन्य जनजातीय भाषा की परीक्षा होगी। 19 मार्च को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में बांग्ला, उड़िया, सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
क्लास 3 से 5 के प्रत्येक विषय में 60 अंक :
क्लास 3-5 तक प्रत्येक विषय के लिए 60-60 अंकनिर्धारित किए गए हैं। जबकि क्लास 6-7 में प्रत्येक विषय के लिए 60 अंक, जबकि गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित है। प्रोजेक्ट कार्य के लिए 10-10 अंक निर्धारित हैं। संथाली, हो, खड़िया, मुंडारी, कुडुख आदि विषयों के प्रश्न पत्र कक्षावार स्कूल स्तर से तैयार किए जाएंगे। वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन कार्य विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं की संख्या से संबंधित प्रतिवेदन जिला द्वारा राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। जेसीईआरटी ने लिंक उपलब्ध कराया है।
कॉपियों की जांच 20 से 24 मार्च के बीच की जाएगी :
कॉपियों की जांच का काम 20 से 24 मार्च के बीच होगी। विद्यार्थियों को परिणाम 25 मार्च को स्कूल में घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम से अभिभावकों को अवगत कराना अनिवार्य होगा। 29 मार्च तक संकुल साधन सेवी के द्वारा विद्यालय के शिक्षकों की सहायता से विद्यालयवार, कक्षावार, विषयवार, छात्रवार प्राप्तांक ई विद्या वाहिनी पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा।