झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा रद्द? जानिये इस वायरल खबर की क्या है सच्चाई, पढ़िये नोटिफिकेशन का वायरल सच
Matriculation exam canceled in Jharkhand? Know the truth of this viral news, read the viral truth of the notification

Jharkhand Matric Exam: दो विषय के पेपर लीक होने और एक अन्य विषय के पेपर लीक होने की खबरों के बीच क्या मैट्रिक की पूरी परीक्षा रद्द हो गयी है? सोशल मीडिया पर एक नोटिफिकेशन बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर कोई इसे जैक का नोटिफिकेशन बता रहा है, तो कोई 100% सही सरकार का आदेश करार दे रहा है।
लेकिन मैट्रिक परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाहों पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पूरी तरह से विराम लगा दिया है। शनिवार शाम से फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें यह दावा किया गया कि पेपर लीक होने के कारण आगामी सभी विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
इस खबर ने छात्रों और अभिभावकों में भारी भ्रम की स्थिति पैदा कर दी। JAC ने इस नोटिस को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है और साफ शब्दों में कहा है कि परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आधिकारिक सूचना के लिए केवल JAC की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।
हिंदी और विज्ञान की परीक्षा रद्द, जल्द होगी नई तिथि की घोषणा
गौरतलब है कि मैट्रिक की हिंदी और विज्ञान विषय की परीक्षा के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक होने के बाद इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को और विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित की गई थी।
अब, JAC ने यह घोषणा की है कि इन दोनों विषयों की परीक्षाएं फिर से आयोजित की जाएंगी, जिसकी तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी। जानकारी है कि 4 मार्च के बाद ये परीक्षा हो सकती है। JAC ने छात्रों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें।