भारत में सोना और चांदी की कीमत कैसे तय होती है? जानें पूरा प्रोसेस
How is the price of gold and silver decided in India? Know the complete process

भारत में सोना और चांदी की कीमत रोजाना बदलती रहती है। इन बदलावों के पीछे कई अहम कारण होते हैं। सबसे बड़ी भूमिका अंतरराष्ट्रीय बाजार की होती है, खासकर लंदन बुलियन मार्केट और अमेरिका के COMEX की। वहां तय होने वाले रेट को भारत में रेफरेंस के रूप में लिया जाता है।
डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत भी इन धातुओं के भाव पर सीधा असर डालती है। अगर रुपया कमजोर होता है तो आयात महंगा पड़ता है और नतीजतन सोना-चांदी के रेट बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा लगाई गई इंपोर्ट ड्यूटी, जीएसटी और अन्य टैक्स भी फाइनल कीमत में शामिल होते हैं।
देश की प्रमुख संस्था IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) रोजाना सुबह और दोपहर में देशभर के प्रमुख ज्वैलर्स से रेट लेकर औसत कीमत तय करती है। यही रेट देशभर के बाजारों में लागू होता है।
इसके अलावा MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर होने वाला वायदा कारोबार और त्योहारों के समय बढ़ने वाली मांग भी सोना-चांदी की कीमतों को ऊपर-नीचे करती है। इसलिए, अगर आप सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन सभी कारकों को ध्यान में रखकर ही सही समय चुनें।