नई दिल्ली । भारत की मेजबानी में नई दिल्ली में G20 के 18वें शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. 80 के दशक के बाद यह पहला मौका होगा, जब दो दिनों तक दुनिया के बीस सबसे ताकतवर मुल्कों के नेता एक छत के नीचे होंगे. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट मोड पर रख दिया गया है. दिल्ली के 35 किलोमीटर के इंच-इंच इलाके में एक साथ 50,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

सुरक्षा में हथियार के गोदाम बनाए

यह शायद पहला मौका होगा, जब भारत में एक साथ बड़े-बड़े देशों के नेता इकट्ठा होंगे. ऐसे में किसी भी तरह के संभावित हमले के दौरान पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को हथियारों की कमी नहीं पड़ जाए. इसके लिए होटल के भीतर हथियारों से भरा गोदाम बनाया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को तमाम आधुनिक हथियार मुहैया कराए गए हैं. जिन हथियारों का इस्तेमाल जवान कर रहे हैं, उनके लिए मैगजीन स्मोक ग्रेनेड से लेकर कम्युनिकेशन के लिए वायरलेस सेट के साथ-साथ चार्जर का भी इंतजाम किया गया है.

सुरक्षा ऐसी की परिंदा भी पर न मार सके

प्रगति मैदान से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक के पूरे क्षेत्री को नो फ्लाइंग जोन के तौर पर चिह्नित किया गया है. जगह-जगह एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं.

वीवीआईपी गेस्ट को जिन-जिन होटलों में ठहराया जाएगा. वहां पर किसी भी तरह के संभावित हमले के मद्देनजर उन्हें वहां सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के लिए वायुसेना के चॉपर को भी तैयार रखा गया है. होटलों के भीतर और बाहर खास प्रशिक्षित कमांडो को मु्स्तैद किया जा रहा है. इसके अलावा विदेशी मेहमानों की अपनी सीक्रेट सर्विस भी मौजूद होगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

G20 जैसी हाई लेवल मीटिंग को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस के पजास हजार जवानों से लेकर, पैरामिलिट्री फोर्स, एनएसजी और सीआरपीएफ के कमांडो तक तैनात किए गए हैं. गगनचुंबी इमारतों पर एंटी एयरक्राफ्ट गनें मुस्तैद की गई हैं. हर हरकतों पर नजर रखने के लिए 40,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इतना ही नहीं चेहरा पढ़ने वाले ‘फेस रिकगनिशन’कैमरे जैसी उच्च तकनीक तक का इस्तेमाल किया जा रहा है.

यह उच्चस्तरीय सम्मेलन प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा. ऐसे में प्रगति मैदान के नीचे टनल में खोजी कुत्तों के साथ कमांडोज को तैनात किया गया है. दिल्ली-एनसीआर के 23 पांच सितारा होटलों की 24 घंटे निगरानी के लिए कमर कस ली गई है. सुरक्षा की दृष्टि से इन 23 होटलों के ऊपर नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है. इतना ही नहीं बायो वेपन से लेकर केमिकल वेपन से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.

कौन नेता कहां ठहरेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन- आईटीसी मौर्या, दिल्ली (भारत आने का वक्त- 8 सितंबर को शाम 6.55 पर)

  • ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक- होटल शांगरी ला, दिल्ली (भारत आने का वक्त- 8 सितंबर को दोपहर 1.40 पर)
  • कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो- द ललित होटल, दिल्ली (भारत आने का वक्त- 8 सितंबर को शाम 7 बजे)
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों – क्लैरिजेस होटल, दिल्ली (भारत आने का वक्त- 8 सितंबर को दोपहर 12.35 पर)
  • जापान के प्रधानमंत्री फिमियो किशिदो- द ललित होटल, दिल्ली (भारत आने का वक्त- 8 सितंबर को दोपहर 2.15 पर)
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज- इंपीरियल, दिल्ली (भारत आने का वक्त- 8 सितंबर को शाम 6.15 पर)
  • द कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल- ओबेरॉय होटल गुरुग्राम
  • तुर्की के राष्ट्रपति रसीप तैयप एर्दोआन- ओबेरॉय होटल
  • चीनी पीएम ली कियांग- ताज पैलेस होटल
  • ब्राजील प्रतिनिधिमंडल- ताज पैलेस होटल
  • इंडोनेशिया- इंपीरियल होटल, दिल्ली
  • ओमान- लोधी होटल – बांग्लादेश- ग्रांड हयात होटल गुरुग्राम
  • इटली- हयात रिजेंसी
  • सऊदी अरब प्रतिनिधिमंडल- लीला होटल गुरुग्राम

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...