नक्सली पोस्टर से नेता का पूरा परिवार सहमा,ASP ने दिए जांच के आदेश

देव में भाकपा माओवादी नक्सलियों के नाम से युवा जदयू मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रुपेश कुमार के खिलाफ पोस्टर जारी किया है। रविवार की रात में यह पोस्टर उसके गांव सरबबिगहा में उसके ट्रैक्टर पर चिपकाया गया था।
सुबह होने के बाद पर्चा देखा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर जब्त किया है। पोस्टर पर रुपेश को विवादित जमीन से धान की कटनी करने पर रोक लगाई गई है। पोस्टर के माध्यम से जमीन पर प्रतिबंध लगाया गया है और ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने को धमकी दी गई है।
एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने बताया कि जारी पोस्टर भाकपा माओवादी नक्सलियों का नहीं है। जमीन विवाद में शरारती तत्व के लोगों द्वारा जारी किया गया है। पोस्टर मामले की जांच चल रही है।