लेट फीस माफ, बीमा कवर फिर जिंदा… LIC ने खोला राहत का दरवाजा, चूक गए तो पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा
LIC का धमाकेदार फैसला! बंद पड़ी पॉलिसी अब नहीं रहेगी ‘मरी हुई’, 2 मार्च से पहले उठा लें आखिरी मौका

नई दिल्ली।
अगर आपकी LIC पॉलिसी प्रीमियम न भर पाने की वजह से बंद हो चुकी है, तो अब घबराने की जरूरत नहीं। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत देते हुए खास दो महीने का स्पेशल अभियान शुरू करने का ऐलान किया है।
यह अभियान 1 जनवरी से 2 मार्च 2026 तक चलेगा। इस दौरान बंद पड़ी व्यक्तिगत नॉन-लिंक्ड पॉलिसियों को दोबारा चालू करने का सुनहरा मौका मिलेगा।
लेट फीस में भारी छूट, मौका सीमित
LIC ने साफ किया है कि इस विशेष अभियान के तहत
नॉन-लिंक्ड पॉलिसियों पर
लेट फीस में 30% तक की छूट
अधिकतम ₹5,000 तक की राहत
वहीं, सूक्ष्म बीमा (Micro Insurance) पॉलिसियों के लिए तो कंपनी ने और भी बड़ा दांव खेला है—
लेट फीस पर 100% छूट, ताकि पॉलिसीधारकों का जोखिम कवर फिर से बहाल हो सके।
किन पॉलिसियों को मिलेगा फायदा?
LIC के मुताबिक,
जो पॉलिसियां प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान बंद हुई हैं
जिनकी पॉलिसी अवधि अभी पूरी नहीं हुई है
उन्हें इस अभियान के तहत दोबारा चालू किया जा सकता है।
हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ किया है कि मेडिकल या स्वास्थ्य संबंधी शर्तों में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
क्यों शुरू किया गया ये अभियान?
LIC का कहना है कि यह फैसला उन पॉलिसीधारकों को राहत देने के लिए लिया गया है, जो
किसी आर्थिक संकट
या अन्य प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते
समय पर प्रीमियम नहीं भर पाए और उनकी पॉलिसी बंद हो गई।
कंपनी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पूर्ण बीमा लाभ पाने के लिए पॉलिसी का चालू रहना बेहद जरूरी है।
समय निकल गया तो पछतावा तय!
LIC का यह ऑफर सिर्फ 2 मार्च 2026 तक ही मान्य है।
अगर इस दौरान पॉलिसी रिवाइव नहीं कराई गई, तो
बीमा सुरक्षा हमेशा के लिए खतरे में पड़ सकती है।
LIC का यह कदम लाखों पॉलिसीधारकों के लिए जीवन रेखा साबित हो सकता है।
अब सवाल बस इतना है—
क्या आप समय रहते अपनी बंद पड़ी पॉलिसी को फिर से जिंदा करेंगे, या मौका हाथ से निकल जाने देंगे?


















