भारतीय स्ट्राइक में लश्कर और जैश के टॉप आतंकी ढेर….सामने आई लिस्ट…

भारतीय स्ट्राइक में लश्कर और जैश के टॉप आतंकी ढेर….सामने आई लिस्ट…
नई दिल्ली, 10 मई 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई सटीक स्ट्राइक में पाकिस्तान में सक्रिय कई टॉप आतंकवादी मारे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई 7 मई को की गई थी, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे प्रतिबंधित संगठनों के कम से कम पांच आतंकी ढेर किए गए।
मारे गए आतंकियों की पहचान सामने आ गई है, जिनमें कई भारत में हुए आतंकी हमलों में शामिल और वांछित थे।
मारे गए आतंकियों की सूची:
मुदस्सर खादियन खास उर्फ अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा): वह लश्कर का एक वरिष्ठ आतंकी था। उसकी जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में अदा की गई, जिसमें पाकिस्तानी सेना के एक लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी भी शामिल हुए।
खालिद उर्फ अबू अकाशा (लश्कर-ए-तैयबा): जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों और अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था। उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ।
हाफिज मोहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद): जैश प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का बड़ा साला था और आतंकी संगठन का एक सक्रिय सदस्य था।
मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी (जैश-ए-मोहम्मद): वह IC-814 विमान अपहरण मामले में वांछित था और मसूद अजहर का रिश्तेदार बताया गया है।
मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद): जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था और जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों का समन्वय करता था।
यह कार्रवाई भारत की ओर से सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त संदेश मानी जा रही है। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर अंजाम दिया गया और इसमें नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।