मंईया सम्मान योजना को लेकर बड़ी अपडेट, इन खातों में किसी भी दिन आ जायेगी राशि, तीन महीने की एक साथ राशि भुगतान की तैयारी

Big update regarding Maiya Samman Yojana, money will come in these accounts any day, preparations to pay the amount of three months together

Mainya Samman Yojna: मईयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। योजना के तहत मार्च, अप्रैल और मई—तीनों महीनों की राशि एक साथ लाभुकों के खातों में भेजी जाएगी। हालांकि यह भुगतान उन्हीं खातों में किया जाएगा, जिनमें आधार संख्या अपडेटेड है और बैंक विवरण त्रुटिरहित हैं। सभी के खाते में एक साथ 7500-7500 रुपये आयेंगे।

 

पलामू जिला प्रशासन ने योजना को लेकर अंतिम चरण की तैयारी कर ली है। अब तक योजना पोर्टल से 3,71,408 लाभुकों का डेटा डाउनलोड किया गया है, जिनमें से 3,54,195 खातों को भुगतान के लिए उपयुक्त पाया गया है। बताया जा रहा है कि इन लाभुकों के खातों में जल्द ही राशि ट्रांसफर की जाएगी।

 

हालांकि कुछ खातों में तकनीकी समस्याएं भी सामने आई हैं। करीब 1155 लाभार्थी ऐसे हैं जिनकी उम्र तय सीमा से अधिक है, जबकि 619 खातों में तकनीकी त्रुटियां हैं। वहीं, 15,179 लाभार्थियों के बैंक खातों में अन्य समस्याएं पाई गई हैं, जिन्हें सुधारने की प्रक्रिया जारी है।

 

मार्च माह में योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 7500 रुपये की राशि दी गई थी। अब तीन माह की संयुक्त राशि भेजने की तैयारी है, जिससे हजारों परिवारों को आर्थिक सहारा मिलेगा। विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि डाटा को पूरी तरह से एरर-फ्री किया जा रहा है ताकि भुगतान में कोई बाधा न आए।

 

लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे अपने बैंक खातों में आधार संख्या और अन्य विवरणों को समय पर अपडेट करवा लें, ताकि उन्हें योजना का लाभ बिना किसी रुकावट के मिल सके।

Related Articles