सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 6 इनामी समेत 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर…

नक्सलियों की हार की पटकथा शुरू? 6 इनामी समेत 9 ने डाले हथियार – अब किसकी बारी!”

सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, 6 इनामी समेत 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बीजापुर (छत्तीसगढ़): नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और सरकार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार को 6 इनामी नक्सलियों समेत कुल 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन पर कुल 24 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था।

सबसे बड़ा नाम इस सरेंडर में रहा – बक्सू ओयाम, जो माड़ डिवीजन की कुख्यात कंपनी नंबर-1 का पार्टी सदस्य था और 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली था।

 कौन-कौन नक्सली हुए सरेंडर?

  • बक्सू ओयाम (8 लाख)

  • बुधराम पोटाम (5 लाख)

  • हिड़मा उर्फ हिरिया (5 लाख)

  • मंगू उईका उर्फ टोग्गी (2 लाख)

  • रोशन कारम उर्फ सोनू (2 लाख)

  • मंगलों पोड़ियाम (2 लाख)

  • कमलू हेमला उर्फ कुम्मा

  • बुधराम हेमला

  • पण्डरू पूनेम

सरेंडर करने वाले ये सभी नक्सली माड़ डिवीजन, चिन्नापल्ली एरिया, और भैरमगढ़ एरिया कमेटी जैसे संवेदनशील इलाकों में सक्रिय थे।

 क्यों छोड़ रहे हैं नक्सली बंदूक?

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों के बीच लगातार आंतरिक मतभेद और संगठन की असफल होती रणनीतियों ने माओवादियों का मनोबल तोड़ा है।
साथ ही:

  • सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति

  • ग्रामीणों के साथ पुलिस का सकारात्मक संवाद

  • और सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जनकल्याणकारी योजनाएं
    इन सबसे अब माओवादी संगठन से लोगों का मोहभंग हो रहा है।

सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए हैं।

 आंकड़ों की नजर से नक्सल ऑपरेशन (1 जनवरी से अब तक):

  • 310 नक्सली गिरफ्तार

  • 277 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

  • 131 माओवादी मुठभेड़ में ढेर

बीजापुर में यह घटनाक्रम बताता है कि अब नक्सलवाद धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच रहा है।

Related Articles