झारखंड : रिश्वतखोरी का बड़ा खुलासा…धनबाद में सीबीआई ने दो अधिकारियों को रंगेहाथ पकड़ा!
Big disclosure of bribery: CBI caught two officers red handed in Dhanbad!

झारखंड के धनबाद में दो रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया गया है.मामला ईसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी का है जहां पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय सहित 2 कर्मियों को 15,000 रुपये घूस लेते सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.
फिलहाल अधिकारी इनसे पूछताछ में जुटे हैं.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अरविंद कुमार और एक अन्य व्यक्ति द्वारा पीड़ित से पीएफ और ग्रेच्युटी की फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी. इस कार्रवाई के बाद कोलियरी में हड़कंप मच गया.
गौरतलब है कि सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम ने सोमवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे ईसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी में छापेमारी की. अधिकारियों ने कार्मिक विभाग में कार्यरत पीएम क्लर्क अरविंद कुमार और उनके जूनियर ईसीएल कर्मी शीतल बाउरी को 15000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया.गिरफ्तारी के बाद उनको मुगमा एरिया गेस्ट हाउस लाया गया जहां पूछताछ की जा रही है.आसनसोल में रहने वाले अरविंद राय का पैतृक आवास मुगमा में है. वहीं शीतल सिरपुरिया को रहने वाला है.
सेवानिवृत्त कर्मचारी से मांगी थी रिश्वत
गौरतलब है कि खुदिया कोलियरी के इलेक्ट्रिक विभाग में कार्यरत रहे उमेश प्रसाद सिंह की आज ही सेवानिवृत्ति थी. उनका फेयरवेल भी किया गया.
ईसीएल के नियमों के मुताबिक सेवानिवृत्ति के बाद पीएफ और ग्रेच्युटी की रकम लेने के लिए आवेदन करना होता है. कार्मिक विभाग के कर्मी अरविंद कुमार राय ने कहा कि फाइल आगे तभी बढ़ेगी जब उसको 15,000 रुपये का चढ़ावा मिलेगा.
आज ही उनसे यह रकम मांगी जा रही थी.
उमेश रिश्वत नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने सीबीआई (धनबाद) से शिकायत की. सीबीआई के अधिकारियों ने दबिश दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनसे पूछताछ जारी है.
सीबीआई ने फूलप्रूफ प्लानिंग से की गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि अरविंद कुमार शीतल बाउरी की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई ने फूलप्रूफ प्लानिंग की थी. इस प्लानिंग के तहत उनको पकड़ लिया गया.
दरअसल, पीड़ित उमेश प्रसाद सिंह ने पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय ने फोन पर कहा था कि वह घूस की रकम शीतल बाउरी के पास जमा करा दें. उमेश ने रकम शीतल को दी और शीतल जैसे ही पैसे लेकर अरविंद कुमार राय के पास पहुंचा, सीबीआई ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.