झारखंड सरकार की बड़ी पहल…माइनिंग टूरिज्म परियोजना के लिए आज होगा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Jharkhand government's big initiative: MoU will be signed today for mining tourism project

झारखंड भारत का एकलौता ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां माइनिंग टूरिज्म परियोजना की शुरूआत होगी. इसे लेकर प्रोजेक्ट भवन सभागार में आज झारखंड पर्यटन विकास निगम और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन माने एमओयू पर साइन किया जाएगा.
पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम से देश की पहली माइनिंग टूरिज्म परियोजना की दिशा में बड़ी पहल की शुरूआत होगी. प्रस्तावित कार्यक्रम में जेटीडीसी, सीसीएल और सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस मौके पर राज्य में विषयगत पर्यटन और सतत पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में विचार विमर्श भी होगा.
गौरतलब है कि सीएम हेमंत सोरेन राज्य में टूरिज्म को लेकर काफी गंभीर रहे हैं. कई मौकों पर उन्होंने कहा कि राज्य में कई ऐसे अनछुए इलाके हैं. जिनके विकास की रूपरेखा अभी तैयार करनी है. उनमें से टूरिज्म एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. और राज्य में इससे रोजगार की असीम संभावनाएं है.
क्या होगा इससे लाभा?
राज्य सरकार के मुताबिक उक्त परियोजना झारखंड की समृद्ध खनिज धरोहर को एक आकर्षक पर्यटक अब कोयला खदनों और अन्य खनन क्षेत्रों की भौतिक और तकनीकी विशेषताओं को करीब से देखने –समझने का मौका पा सकेंगे.
यह पहल पर्यटन क्षेत्र में झारखंड को एक नई पहचान दिलाने कीओर बढ़ाया गया कदम है. यह पहल न सिर्फ पर्यटन के क्षेत्र में झारखंड की क्षमता को दिखाएगी बल्कि देशभर में खनन पर्यटन की संभावनाओं को भी उजागार करेगा.