झारखंड : गोड्डा पुलिस की नकली शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई…मुफस्सिल थाना क्षेत्र से बरामद हुई बड़ी खेप

Jharkhand: Godda police takes big action against fake liquor...huge consignment recovered from Mufassil police station area

गोड्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। झारखंड से बिहार भेजी जा रही नकली शराब की बड़ी खेप को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गोड्डा पुलिस ने बरामद किया है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, 502 बोतल नकली शराब सहित नकली शराब बनने में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है और गिरफ्तारी भी की गई है। पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने खुलासा किया।

जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 2 जून 2025 को सुबह के 2:40 मिनिट पर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम परस्पानी बड़ा टोला में आनंद महतो उम्र करीब 38 वर्ष थाना गोड्डा के यहां अवैध नकली शराब का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई और उनके निर्देशन में छापेमारी दल का गठन किया गया।

वहीं 2 जून 2025 रात्रि में जब पुलिस आनंद महतो के घर पहुंचा तो पुलिस की गाड़ी देखते ही कुछ लोग भागने लगे।  लेकिन छापेमारी दल द्वारा एक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया और अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। वहीं पकड़ाए हुए युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद महतो बताया,वही इनके घर की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में अवैध नकली अंग्रेजी शराब ,स्प्रिट,खाली बोतल,कंटेनर,ढक्कन,पाइप,मोटर,ब्रांड स्टीकर,बरामद किया गया और कांड दर्ज कर अन्य फरार के विरुद्ध छापेमारी पुलिस द्वारा जारी है।

छापामारी टीम में शामिल
1. इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक,सादर प्रभाग गोड्डा
2. S.I आनंद कुमार साहा, थाना प्रभारी गोड्डा ( मु )
3. S.I विकास कुमार गुप्ता
4. S.I राजेश रंजन
5. S.I सुदिन यादव
6 . स.अ.नि रंजन कुमार
7. . स.अ.नि जयकांत यादव
8 . हवलदार शौकत अहमद खा
9 . संजीव कुमार पंडित ( आ 106 )
10. नरेश कुमार साहा ( आ 108 )
11. राम यादव ( आ 273 )
12 . गृह रक्षक 1812 विवेकानंद यादव
13 . गृह रक्षक 1693 निरंजन यादव
14. गोड्डा मुफस्सिल थाना सशस्त्र बल

Related Articles