रांची। जमीन घोटाले में फंसे जमीन कारोबारी ने आत्महत्या कर ली है। जमीन कारोबारी का नाम कृष्णकांत बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों ही ईडी ने कृष्णकांत को समन भेजकर तलब किया था। लैंड स्कैम मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें समन भेजा था। आशंका जताई जा रही है कि वह इसी नोटिस की वजह से प्रेशर में थे।

कृष्णकांत लालपुर के सिल्वर डेल अपार्टमेंट में रहते थे, आज अचानक उन्होंने कमरे में खुदकुशी कर ली। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन आर्किट हास्पीटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी। अभी तक की सुसाइड नोट की जानकारी नहीं मिल पायी है।

रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में ईडी ने अब तक कई जमीन कारोबारियों के यहां छापा मारा या कार्रवाई की है। लगातार छापेमारी भी की है। पिछले दिनों कृष्णकांत को भी समन जारी किया गया था, जिसके बाद से ही वो तनाव में थे। फिलहाल इस मामले में परिजनों की तरफ से किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...