लेडी टीचर का हनी ट्रैप: झूठा प्यार, शारीरिक संबंध और फिर ब्लैकमेलिंग, छात्रा को हनीट्रैप में फंसाकर किया ब्लैकमेल…जानिये पूरा मामला
Lady teacher's honey trap: False love, physical relationship and then blackmailing, blackmailed the student by trapping her in honeytrap... know the whole matter

Honey Trap : स्कूल टीचर ने ऐसा कांड किया है, कि जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। अपने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के पिता को हुस्न के जाल में फंसाकर पहले तो शारीरिक संबंध बनाये, फिर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। इस मामले में शिक्षिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला कर्नाटक के बैंग्लुरू शहर का है।
शिक्षिका का नाम श्रीदेवी रुदागी है। श्रीदेवी बेंगलुरु के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में महालक्ष्मी लेआउट में एक प्रीस्कूल चलाती है। वो पहली बार साल 2023 में पीड़ित राकेश वैष्णव के संपर्क में आई थी। उन्होंने उस वक्त अपनी बच्ची का दाखिला कराया था। श्रीदेवी और राकेश बहुत जल्दी दोस्त बन गए। एक-दूसरे से अक्सर फोन पर बातें करने लगे. इतना ही नहीं दोनों काफी करीब आ गए।
इस दौरान श्रीदेवी ने राकेश से 2 लाख रुपए उधार लिए थे। उसने अगले साल यानी साल 2024 में पैसे चुकाने का आश्वासन दिया। इसके बाद राकेश ने जब जनवरी 2024 में अपने पैसे वापस मांगे, तो श्रीदेवी ने उसे सुझाव दिया कि वो स्कूल में पार्टनर बन जाए। दोनों बेहद करीब आ गये। इस दौरान राकेश ने निजी तौर पर उससे बात करने के लिए एक अलग फोन और सिम कार्ड खरीद लिया। इसके बाद दोनों अक्सर खूब बातें किया करते थे।
इसी बीच जरूरत पड़ने पर राकेश वैष्णव ने श्रीदेवी से अपने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसे पैसे लेने के लिए अपने घर बुलाया। उसके आने के बाद वो बातचीत करते-करते दोनों काफी करीब आ गए। उनके बीच शारीरिक संबंध बना।
इसके बाद आरोपी टीचर ने राकेश से 50 हजार रुपए और ले लिए. धीरे-धीरे उसकी मांग बढ़कर 15 लाख रुपए हो गई। पीड़ित ने जब पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसने उसे धमकाया और कहा कि उसके पास अश्लील वीडियो हैं, जिसे वायरल कर देगी। इधर, श्रीदेवी ने अपने इस करतूत में दो और लड़कों को शामिल कर लिया।
लड़कों ने डिमांड की, कि अगर वीडियो हटवाना है तो 20 लाख रुपये देने होंगे। प्रताड़ित होकर शख्स ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर शिक्षिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।