नयी दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज की बहुप्रतीक्षित शादी आज संपन्न हो गई. दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष पैलेस में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। स्थल पर दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा था। कमांडों, जवानों के अलावा डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा हुआ था। बाहर एक पुलिसकर्मी मेहमानों की लिस्ट लेकर बाहर खड़ा था। जिन लोगों के नाम उस लिस्ट में थे, केवल उन्हीं को आधार कार्ड देखने के बाद अंदर जाने की इजाजत दी जा रही थी।

इस दौरान सुर्ख लाल जोड़े में लेडी डॉन नजर आई, जबकि काला जठेड़ी कुर्ता-पायजामा और सदरी में था. उसके सिर पर लाल रंग की पगड़ी थी. इससे पहले मैडम मिंज खुद स्कॉर्पियो चलाकर दिल्ली पहुंची. उसके साथ परिवार के लोग भी मौजूद हैं। इस चर्चित शादी की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियारों लैश कमांडो तैनात किए गए हैं. ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है।

बैंक्वेट हॉल के आसपास की छतों पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. सभी पुलिसकर्मियों ने बॉडी कैमरा लगा रखा है. यहां आने वाले मेहमानों को मोबाइल लेकर अंदर जाना मना था. दिल्ली पुलिस ने डीजे भी अंदर नहीं बजने दिया. अपना साजो सामान लेकर पहुंचे डीजे वाले को अंदर नहीं जाने दिया गया.

10 बजे से पहले ही अनुराधा चौधरी समारोह स्थल पर पहुंच गई थीं। उसने काला चश्मा लगाया हुआ था और लाल सूट पहना था। वह जमानत पर बाहर है, तो मीडिया से बात करने की आजादी भी थी। वहीं करीब 10:15 बजे काला जठेड़ी कैदियों को लाने ले जाने वाली दिल्ली पुलिस की वैन से समारोह स्थल पर पहुंचा। उसके चारों ओर पुलिस का पहरा था। वह कस्टडी परोल पर है, तो उसे मीडिया से भी दूर रखा गया। सूत्र ने बताया कि जठेड़ी बढ़ी दाढ़ी में ही आया। उसने पेंट-शर्ट पहनी थी। माना जा रहा है कि वह उन्हीं कपड़ों में तो शादी नहीं करेगा। जरूर उसके दूल्हे वाले कपड़ों का इंतजाम भी किया गया होगा। वह समारोह स्थल पर ही दूल्हे वाले कपड़े पहने।

दिल्ली के द्वारका में स्थित मैरिज हॉल के आसपास गैंगवार होने की आंशका के मद्देनजर चार राज्यों की पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां तक मोनिटरिंग कर रही थी. उनके पास इनपुट गैदरिंग और शेयरिंग से लेकर काउंटर अटैक तक की प्लानिंग थी. इस शादी पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वाट कमांडो के साथ 250 पुलिसकर्मियों की कड़ी नजर बनी हुई थी. मेहमानों की हिफाजत के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस लिया था. दिल्ली पुलिस ने समारोह स्थल यानी वैन्यू को सुरक्षा के लिहाज से पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया था.

काला और अनुराधा चार साल से प्रेम संबंधों में हैं। शादी के बाद अनुराधा परिवार के साथ चली जाएगी। वह पहले से जमानत पर है। पुलिस के मुताबिक, अनुराधा तलाकशुदा है। वर्ष 2006 में उनकी मुलाकात शेखावाटी कॉलेज, सीकर के लेक्चरार फेलिक्स दीपक मिंज से हुई थी। दोनों ने मई, 2007 में शादी की थी, लेकिन 2013 में दोनों अलग हो गए। वर्ष 2015 में अजमेर जेल में अनुराधा की मुलाकात राजस्थान के गैंगस्टर आनंद पाल सिंह से हुई। जेल से बाहर आने के बाद काला के साथ मिलकर अनुराधा ने कई वारदात अंजाम दीं। इसके बाद दोनों छिपने के लिए नवंबर, 2020 में विक्की सिंह (गैंगस्टर आनंद पाल सिंह का भाई, तब तक आनंदपाल मारा जा चुका था) के निर्देश पर इंदौर पहुंच गए। यहां दोनों दंपती की तरह रहने लगे। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। दोनों इंदौर में चार माह तक रहे। काला इस समय तिहाड़ में बंद है। अनुराधा काला के माता-पिता की देखभाल कर रही है। अब दोनों की शादी हो रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...