बाल बाल बचे श्रम मंत्री : उद्घाटन कार्यक्रम में सभा संबोधित के दौरान गिरा मंच

पांकी : श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोक्ता शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा लोकसभा क्षेत्र के पांकी प्रखंड के सगालिम पहुंचे. मंत्री ने यहां मुख्यमंत्री सारथी योजना” कौशल उत्सव सह सम्मान समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान मंच में अधिक भीड़ जमा हो गई, जिससे मंच गिर गया.
जिससे अफरा-तफरा का माहौल उत्पन्न हो गया. बता दें कि पांकी के सगालिम में मंत्री कौशल उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. आयोजित कार्यक्रम में श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता मंच पर मौजूद थे और सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मंच टूट गया. जिसके कारण लोग मंच से गिरने लगे. आस-पास के लोगों ने गिरते हुए मंच को किसी तरह संभाले. हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश होने के कारण मिट्टी गिला था. मंच पर क्षमता से अधिक लोग चढ़ गये थे. जिसके कारण मंच गिर गया. मंत्री कौशल उत्सव सह सम्मान समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. मंच गिरने के बाद मंत्री सत्यानंद भोक्ता दर्शक दीर्घा में ही जाकर सभा को संबोधित किया. लोगों ने बताया कि करीब 20 मिनट तक कार्यक्रम के बाद सभा समाप्त कर दी गयी.