नयी दिल्ली। विश्व कप में खेलने से पहले टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव बागेश्वर बाबा के दर्शन को पहुंचे। बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कुलदीप यादव ने बागेश्वर धाम पहुंचकर वहां के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया। इस दौरान कुलदीप यादव के परिवार के सदस्य भी उनके साथ मौजूद थे।

इससे पहले कुलदीप यादव जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे से पहले बागेश्वर धाम पहुंचे थे। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने 3 वनडे मैच में 7 बल्लेबाजों को आउट किया था। टी20 सीरीज में भी 6 शिकार किए थे। कुलदीप को प्रमुख स्पिनर के रूप में वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। हालांकि उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआत दो मैचों में उन्होंने आराम दिया गया है।

कुलदीप यादव ने एशिया कप में भारत के लिए 9 विकेट लिए। पाकिस्तान के खिलाफ 5 तो श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर सुपर 4 में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। दरअसल, बागेश्वर बाबा के फेसबुक पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें कुलदीप यादव अपने माता-पिता के साथ धीरेंद्र शास्त्री जी से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मौजूद फेसबुक पेज ने कैप्शन में लिखा, “चाइनामैन के नाम से विश्व प्रसिद्ध भारतीय स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के अतिप्रिय शिष्य कुलदीप यादव जी पहुंचे बांगेश्वर धाम सरकार के दर्शन हेतु। एशिया कप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के बाद पूज्य सरकार का आशीर्वाद लेने पहुंचे। आगामी विश्व में अच्छे प्रदर्शन के लिए लिया आशीर्वाद।” बता दें कि कुलदीप इससे पहले जुलाई भी बागेश्वर बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...