कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक महिला यात्री के पास से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के अमेरिकी डालर जब्त किए हैं। ईडी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बताया गया कि सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग ने हवाई अड्डे पर 16 सितंबर को एक महिला को विदेशी मुद्रा में एक बड़ी रकम ले जाते पाया, जिसके बाद उसे रोका गया।

एजेंसी ने एक बयान में बताया कि कस्टम विभाग ने ईडी को इसकी जानकारी दी और अधिकारियों को महिला के पास से 100 डालर के 1,300 नोट मिले।

महिला नहीं बता पाई विदेशी मुद्रा का स्त्रोत

ईडी ने कहा, संगीता देवी नामक महिला यह नहीं बता पाई कि उसके पास से मिली 1.03 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा का स्रोत क्या है, यह कहां से आई और वह इतनी बड़ी रकम लेकर क्यों घूम रही थी? इसके बाद मुद्रा को जब्त कर लिया गया और महिला को हिरासत में ले लिया गया।

इंफाल जाने वाली थी महिला

अधिकारियों के अनुसार, आरोपित महिला को इंफाल जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार होना था। उससे पहले चेकिंग के समय जांच में विदेशी मुद्रा जब्त किए गए। ईडी अधिकारी महिला से पूछताछ कर मुद्रा के स्त्रोत आदि के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...