पुणे। विराट ने आज फिर साबित कर दिया, कि आखिर उन्हें किंग क्यों कहा जाता है। विराट ने एक शॉट से टीम इंडिया की गोद में दो खुशियां डाली। एक तो कोहली ने अपना 48वां शतक पूरा किया, दूसरी छक्के के साथ ही भारतीय टीम को 7 विकेटसे जीत दिला दी। पूरे मैच में विराट ही छाये रहे। फिर चाहे गेंदबाजी की बात हो या फिर बल्लेबाजी की। इस दौरान उनके खाते में 26 हजार रनों का रिकॉर्ड भी जुड़ा।

इस दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के एक रिकॉर्ड को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया। विराट ने 97 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए। उन्हें मैच विनिंग शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने सबसे तेज इंटरनेशनल क्रिकेट में 26000 रन पूरे किए। उन्होंने 577 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 601 पारियों में 26 हजार का आंकड़ा छुआ था। अब विराट सबसे तेज छब्बीस हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

सचिन से कितना दूर हैं विराट कोहली

यह अंतरराष्ट्रीूय क्रिकेट में विराट कोहली का 78वां शतक है. मास्टेर ब्लायस्ट र सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान कुल 100 अंतरराष्ट्री य शतक लगाए थे. विराट कोहली इस मामले में अभी सचिन से 22 शतक दूर हैं. सचिन ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे. एक और शतक लगाते ही इस फॉर्मेट में विराट क्रिकेट के भगवान की बराबरी कर लेंगे. यू तो विराट कोहली विश्व कप वनडे क्रिकेट के इतिहास में कुल तीन शतक लगा चुके हैं. हालांकि यह शतक उनके लिए पिछले शतकों के मुकाबले काफी खास है. यह पहला मौका है जब विराट कोहली ने वर्ल्डु कप के दौरान रन चेज करते हुए शतक लगाया है. आज उन्हों ने मैच में 97 गेंदों पर छह छक्के और चार चौकों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...