दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच का 50वां मुकाबला खेला गया। दिल्ली ने होमग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी को 7 विकेट से रौंदा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 20 गेंद पहले 187 रन बनाकर मैच जीत लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने तेज शुरुआत की। दिल्ली का पहला विकेट 60 के स्कोर पर गिरा, जब डेविड वॉर्नर (22 रन) को हेजलवुड ने आउट किया। दूसरे विकेट के रूप में मिचेल मार्श का विकेट गिरा। उन्होंने 26 रन बनाए। फिल सॉल्ट और राइली रूसो के बीच 31 गेंद पर 52 रन की तेज साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी।

फिल सॉल्ट ने 87 रन की पारी खेली। इस दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए। राइली रूसो ने नाबाद 35 रन बनाए। अक्षर पटेल 8 रन बनाकर नाबाद रहे। हेजलवुज, हर्षल पटेल और कर्ण शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले टॉस जीतकर कोहली और फॉफ डुप्लेसिस की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत की। 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाए थे। एक समय ऐसा लगा रहा था कि आरसीबी 200 रन का स्कोर बनाएगी, लेकिन मिच मार्श ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर मैच पलट दिया।

अंत में लोमरोर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 29 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाए। कार्तिक ने 11 रन बनाए। मिचेल मार्श को 2 विकेट मिले। मुकेश कुमार और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला। दिल्ली ने इस जीत के साथ अपने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...