कोडरमा। कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा संचालित DEGS कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर डिजिटल इंडिया अवार्ड मिलेगा। सात जनवरी, 2023 को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति के हाथों सम्मान प्राप्त करेंगे। दरअसल कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा संचालित DEGS कंप्यूटर बेसिक ट्रेनिंग सेंटर का संचालन होता है। इस कॉन्सेप्ट को देश स्तर पर खूब तारीफ मिली है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने इस पहल की तारीफ करते हुए नेशनल अवार्ड के लिए चुना है।

प्रजेंटेशन के आधार पर हुआ चयन


सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने वर्ष 2022 में डिजिटल इंडिया अवार्ड को लेकर आवेदन आमंत्रित किए थे। सात अलग-अलग कैटेगरी में दिए जाने वाले अवार्ड को लेकर हजारों नॉमिनेशन हुए । शार्ट लिस्ट में 100 से ज्यादा प्रोजेक्ट को जगह मिली थी। इसके बाद नौ सदस्यों की ज्यूरी जिसमें सचिव आईटी, दो अपर सचिव, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर आदि के समक्ष सभी ने अपना प्रेजेंटेशन दिया था।

पहली बार मिलेगा अवार्ड


कोडरमा डीसी आदित्य रंजन ने भी आठ दिसंबर , 2022 को दिल्ली में ज्यूरी के समक्ष बेसिक ट्रेनिंग सेंटर (Basic Training Center) की योजना को सामने रखा था। कोडरमा का चयन डिजिटल इनएटिव एट ग्रास रूट लेवल (Digital Initiative at Grass Root Level) में गोल्ड के लिए किया गया है। इस कैटेगरी में ई-विवेचन एप के लिए मध्यप्रदेश को प्लेटिनियम, श्रेयाश्री पोर्टल के लिए केरल को सिल्वर मिला है।

कोडरमा जिले में डीईजीएस कंप्यूटर सेंटर छह जगहों पर खुले हैं। वर्तमान में मरकच्चो प्रखंड को छोड़कर कोडरमा, झुमरीतिलैया, सतगावां, डोमचांच, चंदवारा और जयनगर में संचालित हो रहा है। इन सेंटरों में नौ हजार से ज्यादा बच्चों के अलावा एएनएनम, सहिया, जनप्रतिनिधियों आदि को कंप्यूटर का प्रशिक्षण देने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया गया है। वर्तमान में भी इन सेंटरों में सैकड़ों प्रशिक्षाणर्थी कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले रहे हैं। छह केंद्रों के अलावा दो और केंद्र खोलने की योजना है. एक केंद्र परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा और दूसरा जेजे कॉलेज, झुमरीतिलैया में खुलेगा। उपायुक्त ने इस अवार्ड को लेकर खुशी जतायी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...