पत्रकार और उनकी पत्नी के साथ मारपीट का मामला…कोडरमा पुलिस ने की 7 लोगों की गिरफ्तारी, जांच जारी

Case of assault on journalist and his wife: Koderma police arrested 7 people, investigation continues

कोडरमा-रजौली मुख्य मार्ग पर मेघातरी के पास बीते रविवार रात एक पत्रकार दंपती के साथ मारपीट और छीनाझपटी की घटना सामने आई है। पत्रकार संजीव कुमार अपनी पत्नी मेनका कुमारी के साथ सीतामढ़ी से झुमरी तिलैया लौट रहे थे। रात करीब 10:15 बजे, जब वे मेघातरी बस स्टैंड के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग सड़क किनारे वाहनों से पैसे वसूलने की कोशिश कर रहे हैं।संजीव कुमार ने इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड करना शुरू किया, तभी कुछ लोग उनके वाहन के पास पहुंचे।

उन लोगों ने गाड़ी का दरवाज़ा खोलने की कोशिश की और कथित तौर पर उनकी पत्नी को बाहर खींचने का प्रयास भी किया। इस दौरान मोबाइल फोन भी छीनकर फेंक दिया गया और पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की हुई। इस बीच, एक व्यक्ति द्वारा महिला की चेन छीने जाने की भी बात सामने आई है। घटना के बाद दोनों ने किसी तरह वहां से निकलकर कोडरमा थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया।शिकायत के आधार पर पुलिस ने 13 लोगों की पहचान की है, जिनमें से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार किए गए लोगों को कोडरमा जेल भेजा गया है। वहीं, बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। घटना में नामजद लोगों का संबंध कोडरमा, रजौली और नवादा क्षेत्रों से बताया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है।

Related Articles