झारखंड : थाने के पीछे हो रहा था ऐसा कांड, जानकर रह जायेंगे दंग, नर्सिंग में चोरी छुपे होता था डिलेवरी और आर्ब्सन, फिर नवजात का हो जाता था सौदा
Jharkhand: Such a crime was happening behind the police station, you will be shocked to know, delivery and abortion used to happen secretly in the nursing home, then the newborn was sold

Jharkhand News: झारखंड में एक ऐसे अस्पताल का खुलासा हुआ है, जहां ये शिकायत मिली है कि डिलेवरी के बाद नवजात का सौदा कर दिया जाता था। इस मामले में अब प्रसासन की टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है। मामला झारखंड के चतरा जिले का है। जहां सिमरिया थाना के पीछे ही ये गोरखधंधा चल रहा था।
सिमरिया थाना के पीछे स्थित संजीवनी नर्सिंग होम में गर्भपात कराने और नवजात शिशु को बेच देने की शिकायत आयी थी। एसडीओ सन्नी राज और सीओ गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम ने नर्सिंग होम में छापेमारी की।
पड़ताल करने पर पता चला कि यहां एक कुंआरी लड़की का आबर्शन कराया गया और फिर नवजात को बेचने की प्लानिंग कर दी गयी। इस मामले में अस्पताल में लगे सीसीटीवी में भी नर्सिंग स्टाफ और संचालकों की कारगुजारी सामने आयी है। नर्सिंग होम का कोई वैध पंजीकरण नहीं है।
इस नर्सिंग होम में गर्भपात किया जाता रहा है। पुलिस ने इस मामले में नर्सिंग होम के संचालक और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने संचालक सुदर्शन कुमार उर्फ सुमन कुमार और एएनएम विभा कुमारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूछताछ में एएनएम ने गर्भपात कराने की बात स्वीकार की।
प्रशासन की टीम इस मामले में आगे भी पड़ताल जारी रखेगी। पुलिस इस मामले में कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है। शिकायत में ये बातें भी सामने आयी है कि कई गर्भपात यहां पहले भी हुए हैं। लेकिन किसी ने पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी। मामला दर्ज होने के बाद अस्पताल संचालक और नर्सिंग स्टाफ की मुश्किलें बढ़ने वाली है।