Weekend : आने वाले साल में कब-कब होंगे लॉन्ग वीकेंड? जानिए यहां और Advance में बना लें घूमने की योजना

Weekend : आने वाले साल में कब-कब होंगे लॉन्ग वीकेंड? जानिए यहां और Advance में बना लें घूमने की योजना

Weekend : आने वाले साल में कब-कब होंगे लॉन्ग वीकेंड? जानिए यहां और Advance में बना लें घूमने की योजना

Weekend: साल 2025 की शुरुआत बस होने ही वाली है। नए साल के आने के साथ ही बनना शुरू हो जाता है घूमने का प्लान। जी हां, जिन जगहों पर इस साल घूमने के बारे में सोचा तो था लेकिन किसी कारण से वहां नहीं जा सकें, उन्हें तो पूरा करना ही है साथ में कई और जगहें भी बकेट लिस्ट में शामिल हो जाते हैं।

केदारनाथ से लेकर माता वैष्णो देवी, अजमेर शरीफ, शिरडी में साईं बाबा के दर्शन करने जाना हो या केरल के बैकवॉटर में नाव की सवारी करनी हो, बकेट लिस्ट में पिछले कई सालों से पड़े गोवा जाने का प्लान पूरा करना हो या कज़िन भाई-बहनों के साथ लद्दाख की रोड ट्रिप पर जाने का प्लान हो, साल के शुरुआत में ही लोग ठान लेते हैं कि इस साल इन्हें तो जरूर पूरा करना है। लेकिन इन सबके बीच लोग जिस बात को भूल जाते हैं, वह है छुट्टियां।

क्या ऑफिस से इतनी छुट्टियां मिलेंगी? नहीं…तो मायूस होने की जरूरत नहीं है। अगले साल कई लॉन्ग वीकेंड मिलने वाले हैं, जब आप आसानी से 2-1 दिनों की अतिरिक्त छुट्टियां लेकर अपने घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Weekend : आने वाले साल में कब-कब होंगे लॉन्ग वीकेंड? जानिए यहां और Advance में बना लें घूमने की योजना

Weekend साल 2025 में कब-कब होंगे लॉन्ग वीकेंड –

होली 2025 पर होगा लॉन्ग वीकेंड

साल का पहला लॉन्ग वीकेंड (Long Weekend) होली पर मिलेगा। अगले साल होली 14 मार्च को मनायी जाएगी, जो शुक्रवार है। उससे एक दिन पहले यानी 13 मार्च (गुरुवार) को होलिका दहन होगी। होली के अगले दिन यानी 15 मार्च (शनिवार) को अगर ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं तो 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक 4 दिनों का लंबा वीकेंड आपको मिल जाएगा।

4 दिनों में आसपास की कहीं घूमकर तो बड़ी आसानी से वापस घर लौट आ ही सकते हैं। साथ ही अपने शहर के अलावा और किसी जगह की होली देखने का मौका भी मिल जाएगा।

Weekend स्वतंत्रता दिवस भी लाएगा लंबा वीकेंड

साल का दूसरा लॉन्ग वीकेंड अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के समय मिलेगा। अगले साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) शुक्रवार को पड़ेगा। शनिवार (16 अगस्त) को अगर ऑफिस से छुट्टी ले लेते हैं तो 3 दिनों का लॉन्ग वीकेंड एंजॉय कर सकते हैं। हालांकि 16 अगस्त को जन्माष्टमी है।

अगर ऑफिस में जन्माष्टमी की छुट्टी होती है तो उस दिन फिर अलग से छुट्टी लेने की जरूरत भी नहीं होगी। आसपास की किसी जगह पर रोड ट्रिप पर जाना हो, किसी रिसॉर्ट में जाना हो या 1-2 दिन में किसी धार्मिक जगह पर बिताकर आनी हो…आसानी से घूमने जा सकते हैं।

दशहरा लाएगा एक और मौका

दुर्गा पूजा के समय त्योहारों का सीजन पूरे शबाब पर होता है, जब लोग जमकर शॉपिंग और घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। अगले साल दशहर की छुट्टियों में एक और छुट्टी गांधी जयंती की छुट्टी भी जुड़ गयी है। दुर्गा पूजा पर आमतौर पर महाष्टमी से ऑफिस में छुट्टियां होती हैं।

Weekend : आने वाले साल में कब-कब होंगे लॉन्ग वीकेंड? जानिए यहां और Advance में बना लें घूमने की योजना

अगले साल महाष्टमी 30 सितंबर (मंगलवार), महानवमी 1 अक्तूबर (बुधवार), गांधी जयंती और विजयादशमी 2 अक्तूबर (गुरुवार) को होगी। यानी 30 सितंबर से लेकर 2 अक्तूबर तक आपको लंबा वीकेंड मिल सकता है। अगर दुर्गा पूजा पर कहीं घूमने जाने का प्लान लंबे समय से पूरा नहीं हो पा रहा है तो अगले साल उसे जरूर पूरा कर लें।

Weekend दिवाली पर होगा आखिरी लॉन्ग वीकेंड

साल का आखिरी लॉन्ग वीकेंड अगले साल दिवाली पर होने वाला है। अगले साल दिवाली 20 अक्तूबर को मनायी जाएगी जो सोमवार है। उसके बाद 22 अक्तूबर (बुधवार) को गोवर्धन पूजा और 23 अक्तूबर को भाई दूज होगी। यानी दिवाली के समय मिलने वाला लॉन्ग वीकेंड त्योहार के पहले से ही शुरू हो जाएगा। दिवाली के समय 19 अक्तूबर (रविवार) से 23 अक्तूबर तक 5 दिनों तक लगातार छुट्टी मिल सकती है।

इसके अलावा अगले साल बकरीद 7 जून (शनिवार) को मनाया जाएगा। इसलिए शनिवार और रविवार को दो दिनों की छुट्टियां मिल जाएंगी। कुछ ऐसा ही रक्षाबंधन के समय भी होगा क्योंकि अगले साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त (शनिवार) को मनायी जाएगी। यानी रक्षा बंधन के समय भी शनिवार और रविवार की भाई-बहनों का एक छोटा सा ट्रिप तो किया ही जा सकता है।HEALTH TIPS: आपके शरीर को अंदर से सड़ा रहा ये खाना, जल्द नहीं छोड़ा तो कैंसर से हो जाएगी मौत

Weekend : आने वाले साल में कब-कब होंगे लॉन्ग वीकेंड? जानिए यहां और Advance में बना लें घूमने की योजना

Related Articles