बिहार के इस इलाके में शिव बारातियों के साथ हुई मारमीट…जानिए क्या है पूरा मामला?

Shiv Baratis were beaten up in this area of ​​Bihar... Know what the whole matter is?

महाशिवरात्रि पर झारखंड के अलावा बिहार में भी भारी बवाल हुआ. मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के महनार में महाशिवरात्रि की रात शिव बारात के दौरान पुलिस पर मारमीट का आरोप लगा है.

आरोप है कि महनार थाने में तैनात एसआई सुरेश कुमार सहनी और विनोद कुमार ने भक्तों पर लाठियां बरसा दी. घटना में 20 लोगों को चोट लगी. आरोप यह भी है कि पुलिस ने उन बच्चों को भी नहीं छोड़ा जो बारात में राधा – कृष्ण की वेशभूषा में थे.

वहीं महिला भक्त ने बताया कि पुलिस ने सभी को मार कर भगाया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थाना अध्यक्ष विश्वरंजन सिंह को जैसे ही इसकी जानकारी मिली . वे तुरंत मंदिर पहुंचे.  उन्होंने लोगों को शांत किया और बाद में शिव पार्वती विवा का अनुष्ठान को पूरा कराया .

इस पूरे मामले में बजरंग दल ने कड़ी निंदा की है. संगठन ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.  साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.  थाना परिसर में एसआई सुरेश कुमार की ओर से एक भक्त से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रात में भगवान शिव की बारात महनार संगत मंदिर से निकली,  नगर के पटेल चौक इसाकुपर चौक के रास्ते मदन चौक पहुंची थी.

जिसके बाद लोगों भक्ति गानो  पर नाचते हुए थाना चौक की ओर पहुंचे. तभी महनार थाने में तैनात पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार सहनी और विनोद कुमार एसआई ने सभी को रोककर मारमीट किया.

Related Articles