झारखंड : जानें क्या है वजह…मंत्री राधाकृष्ण किशोर करेंगे निर्मला सीतारमण से मुलाकात

बीते 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वार्षिक बजट पेश किया. इस बजट से झारखंड सरकार खुश नहीं है और अब राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात करने वाले हैं.
झारखंड को मिला कम अनुदान
बता दें चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार को अब तक 4808.89 करोड़ रुपये का केंद्रीय अनुदान मिला है. राज्य सरकार ने केंद्र से विभिन्न योजनाओं और अन्य मद में 16961 करोड़ केंद्रीय अनुदान मिलने का अनुमान लगाया था, लेकिन राज्य सरकार को केंद्र से आधी राशि भी नहीं मिल पायी है. केंद्रीय अनुदान में गिरावट को लेकर राज्य सरकार गंभीर है.
राधाकृष्ण किशोर ने क्या कहा-
इस मामले में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य का वाजिब हिस्सा देना चाहिए. केंद्रीय अनुदान में कटौती से कल्याणकारी योजनाओं को चलाने में परेशानी होती है. झारखंड अपनी खनिज संपदा के माध्यम से देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा रहा है. वहीं केंद्र सरकार को भी राज्य का ख्याल रखना चाहिए. राज्यों के साथ केंद्र सरकार का यह भेदभाव संघीय ढ़ांचा के स्थापित मूल्यों के खिलाफ है. झारखंड जैसे पिछड़े राज्य के साथ ऐसा भेदभाव यहां के लोगों के साथ अन्याय है.