झारखंड : बीआईटी सिंदरी में हंगामा…छात्रों का उत्पात…जानिए क्या है वजह और कैसे हुआ शांत?
Jharkhand: Chaos in BIT Sindri... students create ruckus... know the reason and how the situation was brought under control?

धनबाद जिले के बीआईडी सिंदरी कैंपस में बीते सोमवार रात को छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया. देखते ही देखते पूरा कैंपस रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रों के एक गुट ने दूसरे गुट वाले छात्रों के साथ जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि कि इस हमले में लाठी, डंडे, हॉकी, रॉड और ईंटों का इस्तेमाल किया गया.
वहीं जब जूनियर छात्र के परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वो वहां तुरंत बीआईटी कैंपस पहुंचे. इस दौरान सीनियर छात्रों ने उनके वाहनों के साथ तोड़फोड़ किया.
पुलिस हिरासत में कई छात्र
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पात मचा रहे छात्रों को हिरासत में ले लिया. और आगे की कार्रवाई कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें छात्रों के द्वारा संस्थान में तोड़फोड़ की गई . उन्होंने हॉस्टल के कमरों में जाकर छात्रों को निशाना बनाया. जबरजस्ती कमरे में जाककर बाकी छात्रों के साथ भी मारपीट की वारदात को अजांम दिया.
छात्र हॉस्टल छोड़कर भागे
वहीं इस घटना से डरे सहमे कुछ छात्र, रात में ही कैंपस छोड़कर भाग गए. इस घटना में कई छात्र घायल हुए हैं जबकि कई छात्र हॉस्टल छोड़कर अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं.