गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में उथल-पुथल…जानें आज के ताजा रेट और खरीदारी की सही सलाह

Turmoil in gold and silver prices... Know today's latest rates and right buying advice

गोल्ड-सिल्वर /  रंगों का त्यौहार होली बीत चुकी है. लेकिन अभी भी इसकी महक बन हुई है. होली से पहले सोने और चांदी ने लंबी छलांग लगाते हुए अपने उच्चतम स्तर को छुआ था. हालांकि, फिर थोड़ा सा फिसला. महंगाई के बाद सर्राफा बाजार में मातम जैसा माहौल हो गया है. यानी सोना और चांदी इतना महंगा हो गया है कि आम लोग इससे मुंह फेर रहे हैं. लेकिन थोड़ा सस्ता होना पर निवेशक गोल्ड में निवेश करने से नहीं कतरा रहे हैं. गोल्ड में इनवेस्ट करके रिटर्न कमाना एक चलन बन गया है.

16 मार्च को जब हम इस खबर को लिख रहे हैं तब तक इसके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी गोल्ड और सिल्वर के दाम जस के तस बने हुए हैं. आइए जानते हैं कि आज (16th March 2025) गोल्ड और सिल्वर के ताजा रेट्स क्या हैं.

16 मार्च को सोने के ताजा दाम 

रविवार 16 मार्च 2025 को गोल्ड के दामों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं देखा गया है. 16 मार्च की सुबह 6 बजे गोल्ड रेट में परिवर्तन नहीं हुआ है. आज 22 कैरेट सोना प्रति ग्राम के हिसाब से 8,235 रुपये में बिक रहा है. 24 कैरेट सोना प्रति ग्राम के हिसाब से 8,982 रुपये के हिसाब से बिक रहा है. और 18 कैरेट सोना प्रति ग्राम के हिसाब से 6,738 रुपये में बिक रहा है.

16 मार्च को चांदी के ताजा भाव 

रविवार 16 मार्च 2025 को चांदी के दामों में भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. चांदी के दाम 15 मार्च की ही तरह जस के तस बने हुए हैं. आज चांदी 103 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से बिक रही है. किलो की बात करें तो आज चांदी 1,03,000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

Related Articles