आज के सोना-चांदी के दाम: जानें क्या है गोल्ड और सिल्वर के ताजा रेट

Today's gold and silver prices: Know what is the latest rate of gold and silver

नई दिल्ली। भारत में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 24 कैरेट गोल्ड (100 ग्राम) की कीमत में पिछले कुछ दिनों में ₹15,300 तक की भारी उछाल दर्ज की गई है। वहीं, चांदी ने इस बार सोने को भी पीछे छोड़ते हुए तेज उछाल दिखाया है।

इस तेजी की एक बड़ी वजह अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाले टैरिफ की घोषणा मानी जा रही है। इस फैसले से ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता बढ़ी है और निवेशकों का रुझान कीमती धातुओं की ओर बढ़ा है।


आज भारत के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत (प्रति 10 ग्राम):

शहर24K रेट22K रेट18K रेट
दिल्ली₹9,986₹9,155₹7,491
मुंबई₹9,971₹9,140₹7,479
चेन्नई₹9,971₹9,140₹7,530
कोलकाता₹9,971₹9,140₹7,479
बेंगलुरु₹9,971₹9,140₹7,479
जयपुर₹9,986₹9,155₹7,491
अहमदाबाद₹9,976₹9,145₹7,483
लखनऊ₹9,986₹9,155₹7,491
भोपाल₹9,976₹9,145₹7,483

बाकी शहरों की लिस्ट देखने के लिए पूरा चार्ट ऊपर देखें।


🪙 आज भारत में चांदी की कीमत (15 जुलाई 2025):

शहरप्रति 10 ग्रामप्रति 100 ग्रामप्रति 1 किलो
दिल्ली₹1,150₹11,500₹1,15,000
मुंबई₹1,150₹11,500₹1,15,000
चेन्नई₹1,250₹12,500₹1,25,000
कोलकाता₹1,150₹11,500₹1,15,000
हैदराबाद₹1,250₹12,500₹1,25,000

Related Articles