राशा थडानी : असफलता से सफलता तक का सफर…जानें कैसे बन गईं बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर स्टारकिड!
Rasha Thadani: Journey from failure to success... Know how she became Bollywood's most popular star kid!

बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स ने 2024-2025 में डेब्यू किया है, जिनमें से कुछ चुनिंदा ही थे जो अपना खास असर छोड़ पाए थे, जिनमें से एक बॉलीवुड की एक जानी-मानी एक्ट्रेस की बेटी ने इंडस्ट्री में कदम रखा, भले ही उस स्टारकिड की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई, मगर इस स्टारकिड ने अपने डांस मूव्स और फेस एक्सप्रेशन से लोगों का ध्यान अपनी तरफ जरूर खींच लिया था, जो आज अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
90s की सुपरस्टार है एक्ट्रेस की मां
यहां हम रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी की बात कर रहे हैं, जिन्होने महज 19 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू किया है. ‘ऊई अम्मा’ गाने की रील से राशा थडानी काफी पॉपुलर हो गई हैं और उनके इस आइटम सॉन्ग ने लोगों को काफी इंप्रेस भी किया था. राशा थडानी का जन्म एक्ट्रेस रवीना टंडन के घर 16 मार्च 2005 को मुंबई में हुआ था.
राशा के पिता का नाम अनिल थडानी है और भाई रणवीर थडानी है, राशा ने मुंबई के ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है और उनको बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा है. राशा ने इसी साल जनवरी में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है और उनके साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन ने भी फिल्मों में कदम रखा था.
नहीं चल पाई डेब्यू फिल्म
राशा थडानी ने फिल्म ‘आजाद’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है, जिसमें अजय देवगन ने कैमियो रोल भी किया था. यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और न ही थियेटर पर दर्शक मिले थे, हालांकि राशा के साथ इस फिल्म में अजय के भतीजे अमन ने डेब्यू किया था, लेकिन इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को खास पसंद नहीं आई और फिल्म फ्लॉप हो गई, मगर राशा का डांस लोगों को बहुत अच्छा लगा था और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने तो राशा को अबतक की सबसे बेस्ट स्टारकिड तक कह डाला है.
‘आजाद’ के बारे में
फिल्म की कहानी आजादी से पहले के दौर की है, जहां गोविंद नाम का एक गांव का लड़का है जो वीर और पराक्रमी है, उसके गांवों पर जमींदारों का कब्जा है और इन्हीं जमींदारों में से एक की एक खूबसूरत बेटी है जिसका नाम जानकी है, वह अपनी बेटी की शादी अंग्रेज फौज के अफसर के बेटे से करना चाहता है.
यही वजह है कि वह अंग्रेजों की हर मांग पूरी कर रहा है, इतना ही नहीं, जो ग्रामीण कर नहीं चुका पाते, उन्हें अंग्रेजों के लिए बंदी बनाकर दक्षिण अफ्रीका भेजा जा रहा है. इसी बीच गोविन्द की मुलाकात विक्रम ठाकुर के एक व्यक्ति से होती है जिसके बाद गोविन्द को उसकी जिंदगी का असल मकसद समझ आ जाता है.
फिल्म में राशा थडानी, आमान देवगन और अजय देवगन के साथ डायना पेंटी, पियूष मिश्रा, मोहित मालिक और नताशा रस्तोगी ने भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था.