बिग ब्रेकिंग- झारखंड में चुनाव की तारीख का ऐलान, जानिये कब होगा घाटशिला में उपचुनाव
Big Breaking: jharkhand election dates announced; find out when Ghatshila by-election will be held.

Jharkhand Election Date : झारखंड में होने वाले उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही झारखंड के घाटशिला में भी उपचुनाव होंगे। झारखंड के घाटशिला में 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जबकि 14 नवंबर को काउंटिंग होगी।
#WATCH | Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar says, “Bihar assembly elections to be held in two phases – 6th and 11th November; Counting of votes on 14th November.” pic.twitter.com/BCftPkw13u
— ANI (@ANI) October 6, 2025
आज भारतीय चुनाव आयोग ने झारखंड के साथ-साथ आठ अलग-अलग राज्यों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया। इससे पहले चुनाव आयोग ने बिहार की चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। बिहार में इस बार दो चरणों में चुनाव होगा। जबकि 14 नवंबर को ही चुनाव के नतीजे आयेंगे।