झारखंड : लाभुकों के लिए खुशखबरी, मंईयां योजना की राशि जल्द खाते में…जानें कब आएंगे 2500

Good news for the beneficiaries, the amount of Mainiya scheme will be in the account soon... know when 2500 will come

मंईयां योजना की लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. अब पात्र महिलाओं को 13वीं किश्त का और इंतजार नहीं करना होगा. क्योंकि करमा से पहले ही लाभुकों के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिये जाएंगे.

मिली जानकारी के अनुसार,  इस महीने के अंत के लाभुकों के खाते में 13वीं किश्त यानी 2500 रुपये भेज दी जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि 31 अगस्त से लाभुकों के खाते में मंईयां योजना की अगस्त महीने की राशि खाते में आनी शुरू हो जाएगी.  इसकी लिए विभाग भी तैयारियों में जुट गया है.

मालूम हो कि इससे पहले रक्षा बंधन से पहले लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई थी. हालांकि यह राशि उन्हीं महिलाओँ के खाते में जा रही है जिनका आधार सीडिंग हो चुका है. और सारे दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका है.

बहरहाल, मंईयां योजना की उन महिलाओं  के खाते में भी पैसे भेजनी की बात कही जा रही है जिनका जुलाई की किश्त नहीं मिली है. इनका आधार सीडिंग हो जाने के बाद खाते में बकाया राशि भेज दी जाएगी. ऐसे में इन लाभुकों के खाते में 5000 रुपये की एकमुश्त राशि मिल सकती है.

इन लाभुकों के खाते में ही जाएगी राशि

योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.

कल यहां लगेगा शिविर कैंप

जिला प्रशासन ने उन महिलाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित करने की घोषणा की है जिनके बैंक खाते अभी तक आधार से लिंक नहीं हुए हैं. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के अनुसार, जमशेदपुर, मानगो और चाकुलिया के प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में 26, 28 और 29 अगस्त को आधार सीडिंग शिविर आयोजित किए जाएंगे.

उपायुक्त ने सभी लाभार्थियों से निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होकर अपना आधार सीडिंग कराने की अपील की है. ऐसा करने से जुलाई माह की किस्त के साथ-साथ अगस्त माह की किस्त भी समय पर उनके खाते में पहुंच जाएगी.

Related Articles