झारखंड में अगले 6 दिन तक आंधी-बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट; जानें कम गर्मी देगी दस्तक

There is an alert of thunderstorm, rain and lightning in Jharkhand for the next 6 days; know when less heat will knock

झारखंड में अभी आंधी और बारिश का सिलसिला नहीं थमेगा.इसके साथ-साथ ओलावृष्टि औ वज्रपात भी बदस्तूर जारी रहेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रांची, गढ़वा, लातेहार, पलामू और पश्चिमी सिंहभूम जिले में अधिकतम 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेगी और मूसलाधार बारिश होगी.

इस दौरान गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम में इस बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील
मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें. जरूरी न हो तो घर से न निकलें. सड़कों पर जलजमाव से हादसे की आशंका रहती है तो इसका ध्यान रखें.

बारिश के दौरान पेड़, ऊंचे टावर या बिजली के खंभों से दूर रहें.

घर के भीतर भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ऑफ करके उनसे उचित दूरी बनाए रखें. फिलहाल गर्मी से राहत मिलेगी. बारिश थमने के बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है.

16 अप्रैल को इन छह जिलों में आंधी-बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 16 अप्रैल को गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, कोडरमा और लोहरदगा में गरज के साथ बारिश होगी. इस दौरान कहीं-कहीं अधिकतम 50 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी.

वज्रपात की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड में अगले 6 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है. 21 अप्रैल तक राज्य में बादल छाए रहेंगे.

Related Articles