झारखंड ब्रेकिंग: मंत्री सहित कई नेताओं पर दर्ज हुई FIR, थाना प्रभारी के शिकायत पर हुई कार्रवाई, जानिये क्या है पूरा मामला
Jharkhand Breaking: FIR filed against many leaders including a minister, action taken on the complaint of the police station in-charge, know what is the whole matter

Ranchi Band : भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उसमें केंद्रीय मंत्री संजय सेठ के अलावे कई और भाजपा नेता शामिल है। दरअसल भाजपा नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में रांची बंद (27 मार्च 2025) को किया गया था। इस दौरान भाजपा नेताओं पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने समेत अन्य आरोप में रांची के पंडरा ओपी की पुलिस ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समेत आठ पर नामजद केस दर्ज किया है।
पंडरा ओपी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ है। इनमें ललित ओझा, कुमुद झा, बैजू सोनी, सत्यनारायण सिंह, प्रदीप ओझा, धर्मेंद्र साहू और अशोक यादव के अलावा अन्य अज्ञात आरोपी बनाये गये हैं। दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आरोप के मुताबिक पिस्कामोड़ के पास पुलिस बल के साथ वो ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान लाठी लिए बंद समर्थकों ने उग्र नारा लगाते हुए पिस्कामोड़ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पुलिस और मजिस्ट्रेट के समझाने के बावजूद लोग हटने को तैयार नहीं थे। इसी बीच केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ के अलावा 60-70 बंद समर्थक नारा लगाते हुए पिस्कामोड़ पहुंचे और धरना पर बैठ गए और सड़क जाम कर दी।
सांसद को बार-बार समझाने के बावजूद उनके समर्थकों द्वारा आसपास की दुकानों को जबरन बंद कराया जाने लगा. सड़क पर टायर भी जलाये गये, जिसके कारण आसपास की दुकानों में आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया. इससे डर कर दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। समर्थकों ने मजिस्ट्रेट और पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की की. सरकारी काम में बाधा पहुंचाया।