शराब पीकर Kiss करना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने दांत से पति की जुबान काटकर कर दी अलग, अस्पताल में भर्ती

करनूल। शराब पीकर बीबी को किस करना पति को भारी पड़ गया। गुस्साई पत्नी ने पति की जुबान की काट ली। मामला आंध्र प्रदेश के करनूल जिले का है। कुरनूल जिले के जोन्नागिरी पुलिस थाना क्षेत्र के एक इलाके का है. यहां एक महिला ने अपने पति की जीभ काट ली।
आरोप है कि पति ने शराब पीने के बाद के बाद उसे किस करने का प्रयास किया. आरोप है कि पति ने शराब की हालत में उसे किस किया. इसका उन्होंने विरोध भी किया. क्योंकि वो नशे में धुत था. मना करने के बावजूद जब वह नहीं माना तो महिला ने दांत से जीभ को काट लिया, जिससे उसे ब्लीडिंग होने लगी. इस घटना के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
इस मामले में अभी पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। वहीं परिजनों का आरोप है कि शराब पीकर आने के बात युवक सीधे अपने कमरे में चला गया। वो पत्नी से जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। पत्नी ने कई बार समझाया कि वो शराब पीये हैं, इसलिए सो जाये। लेकिन बार-बार वो जबरदस्त करने की कोशिश करने लगा। वो जबरन किस करने लगा तो नाराज पत्नी ने दांत से उसकी जुबान काट ली। फिलहाज डाक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।