Kingdom Box Office: ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को पछाड़कर विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर तूफान – पहले दिन की कमाई चौंकाने वाली!

130 करोड़ के बजट वाली स्पाई थ्रिलर ‘किंगडम’ ने पहले दिन ही झटके करोड़ों, ओटीटी से भी निकाला मोटा पैसा…

Kingdom Box Office: विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंगडम’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी शुरुआत कर ली है। लंबे वक्त से फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहे विजय ने इस फिल्म से जोरदार वापसी की है। रिलीज के पहले ही दिन जिस रफ्तार से यह फिल्म कमाई कर रही है, उससे यह साफ है कि ‘किंगडम’ कई रिकॉर्ड तोड़ने के मूड में है।

Kingdom Box Office: बिना मुकाबले मिली बड़ी ओपनिंग

‘किंगडम’ को दो बड़ी फिल्मों – ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ से पहले ही रिलीज कर दिया गया, जिससे फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कंपटीशन से राहत मिली। इस रणनीति का फायदा फिल्म को मिला और पहले दिन शानदार ओपनिंग देखने को मिली।

Kingdom Box Office: ओपनिंग डे कलेक्शन

सैक्निल्क की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के दिन 4:10 बजे तक 6.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, ट्रेड पोर्टल कोईमोई का दावा है कि फिल्म पहले दिन 17 से 19 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है। फाइनल आंकड़ों का इंतजार है, लेकिन शुरुआत बेहद उत्साहजनक रही।

Kingdom Box Office: ‘किंगडम’ का बजट और प्रॉफिट गेम

130 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘किंगडम’ को हिट होने के लिए कम से कम 250 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। हालांकि, फिल्म ने रिलीज से पहले ही नेटफ्लिक्स को 50 करोड़ रुपये में ओटीटी राइट्स बेचकर अपने बजट का करीब 38% रिकवर कर लिया है। ये फिल्म के लिए राहत की बात है।

Kingdom Box Office: कहानी, डायरेक्शन और स्टारकास्ट

फिल्म को डायरेक्ट किया है गौतम तिन्ननुरी ने और इसमें विजय के साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव अहम भूमिकाओं में हैं। यह एक स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म है, जो तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषाओं में रिलीज हुई है। 2024 की फ्लॉप फिल्म ‘फैमिली स्टार’ के बाद यह विजय देवरकोंडा के करियर को नया मोड़ देने का दम रखती है।

Related Articles